पटना ब्‍यूरो। पटना के अटल पथ युवाओं के लिए मौजमस्ती और स्पीड रोमांच का ट्रैक बन गया है। सोमवार को पौने पांच बजे के करीब गंगा पथ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार होंडा सिटी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। एक्सीडेंट इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए। अटल पथ पर लगे सेफ्टी रॉड को करीब 10 मीटर तोड़ते हुए कार फुटपाथ और ग्रीनरी एरिया में जाकर फंसा गया था। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि पांच सौ मीटर दूर खड़े लोगों ने भी इसकी आवाज सुनी।

-अटल पथ के पाटलीपुत्र नवनिर्मित आईटी पार्क के पास सेफ्टी रॉड को चीरता हुआ कार ग्रीनरी एरिया में पहुंचा
-कार में चार युवक थे सवार, हादसे के बाद कार के पीछेे के हिस्सा से तीन युवक हुए फरार
-दुर्घटना स्थल पर ही घायल अवस्था में मौके पर मौजूद एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, हॉस्पिटल में कराया भर्ती
-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 200 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार में थी होंडा सिटी कार
-गंगा पथ से मौज मस्ती और शराब के नशे के बाद आर ब्लॉक की ओर जा रहे थे युवक

कार में सवार थे चार युवक

स्थानीय लोगों के अनुसार कार में चार युवक सवार थे। जब कार एक्सीडेंट हुई। उसके बाद पीछे के रास्तें सभी निकले। तीन तो मौके से भागने में सफल हो गए। वहीं ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक को चोट आई थी। इसलिए वह भाग नहीं पाया था। पुलिस ने उसे पहले हिरासत में लिया इसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन भागने वाले युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।

एक बजे से ही आर ब्लॉक और गंगा पथ का चक्कर लगा रही थी कार

मौके पर मौजूद मनोज कुमार ने बताया कि वे निगम के सफाई कर्मचारी हैं। उन्होंने इस कार को एक बजे के पास आर ब्लॉक के पास देखी थी। जिसके बाद यह कार वहां से अटल पथ होते हुए गंगा पथ को आई थी। कार बार-बार गंगा पथ से अटल पथ होते हुए आर ब्लॉक तक अप एंड डाउन कर रही थी। सभी युवक मौज मस्ती के मूड में लग रहे थे।

शराब के नशे में थे युवक

एक्सीडेंट स्पॉट पर मौजूद मोहन कुमार वहीं पास में कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं। उन्होंने बताया कि कार राजीव नगर फ्लाईओवर से जैसे ही नीचे की ओर आई। कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया। जिसके बाद कार धनुष के आकार टाइप से मुड़ते हुए सेफ्टी बैरियर को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें कुछ ही सेकेंड बाद बदहवास हाल में चार युवक निकले।

सभी एयरबैग खुल गए थे इसलिए जान बची

कार जिस तरह से एक्सीडेंट हुई थी। उससे उन्हें लगा कि शायद अब इसमें कोई भी सुरक्षित नहीं बचा होगा। जो युवक निकले थे वे सभी नशे के हालात में थे। जिसमें तीन तो वहां से भाग निकले। एक को अंदरूनी चोट लगी थी इस कारण वह भाग नहीं पाया था। कार में छह एयरबैग थे और सभी खुल गए थे। इसी कारण कार में मौजूद किसी भी शख्स को बहुत विशेष चोट नहीं आई है।

:::::::::::::::::::::::::

जेपी सेतु पर दो वाहनों में टक्कर में चार घायल, पांच घंटे जाम रही एक लेन

-पटना से सोनपुर जाने वाली लेन में पिलर नंबर पांच के पास कार और पिकअप में हुई थी टक्कर, सुबह से दोपहर तक रेंगती रही गाडिय़ां
जागरण संवाददाता, पटना: जेपी सेतु पुल के पिलर नंबर पांच के पास सोमवार की सुबह पिकअप और कार की आमने सामने टक्कर में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सभी को प्रारंभिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी और दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद जेपी सेतु पर पटना से सोनपुर की तरफ जाने वाले एक लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोपहर करीब एक बजे तक उस लेन में वाहन रेंगते रहे। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद दोपहर करीब एक बजे स्थिति सामान्य हुई।
घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। लोडेड पिकअप वैन सोनपुर से पटना की ओर आ रही थी। पिलर नंबर पांच के पास पहुंची थी कि पटना से सोनपुर की तरफ जा रही कार से टकरा गई। कार के परखचे उड़ गए। दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों की मदद से कार में सवार तीन और पिकअप में सवार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कार सवार तीनों युवकों को मामूली चोट लगी थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों वाहनों को हटाने के लिए क्रेन बुलायी गयी। क्रेन बुलाने के बाद भी दोनों वाहनों को उस लेन से नहीं हटाया जा सका। सुबह नौ बजे तक पुलिस गाड़ी हटाने का प्रयास करते रही। इसके बाद कार को उस क्रेन की मदद से हटाया गया, जबकि पिकअप दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक उसी लेन में खड़ी थी। इस वजह से पटना से सोनपुर की तरफ जाने वाली गाडिय़ां आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसका असर दूसरी लेन पर भी देखने को मिला। दूसरे लेन पर भी वाहन रेंग रहे थे। मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी।
----------------
तीन घंटे में पूरी हुई छह मिनट की दूरी


पुनाईचक निवासी एक युवक कार से सुबह करीब आठ बजे सोनपुर के निकले थे। जेपी सेतु पुल के मुहाने पर पहुंचने पर उनकी कार जामे में फंस गई। वहां से सेतु पार करने में उन्हें छह मिनट की दूरी तीन घंटे में पूरी की। बताया कि जेपी सेतु से सोनपुर बजरंग चौक तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी। बताया कि दोपहर करीब 12 बजे जब वह सोनपुर से वापस पटना आ रहे थे, इस लेन को पार करने में घंटे भर लग गया। तब तक क्षतिग्रस्त पिकअप को नहीं हटाया जा सका था। मौके पर क्रेन और पुलिसकर्मी मौजूद थे। पिलर नंबर पांच के पास से अधिकांश गाडिय़ां सोनपुर से पटना की तरफ आने वाली लेन में प्रवेश कर आगे बढऩे का प्रयास कर रही थी। इस वजह से दूसरा लेन पर भी गाडिय़ां रेंगने लगी।
-------------