पटना ब्यूरो।
फिर पुलिस उसके दरवाजे पर दस्तक देगी। यह मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में आया है। जहां साइबर अपराधी साइबर फर्जीवाड़े के लिए राजू जैसे भोले भाले लोगों का एकाउंट इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्विफ्ट डिजायर, 14 एटीएम कार्ड व 11 सीम जब्त
पुलिस को सूचना मिली थी कि बुद्धा कॉलोनी एरिया के एक मकान में साइबर अपराधियों का ग्रुप जमा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने वहां पर रेड डाली। अचानक रेड पडऩे से लोग वहां से भागने लगे। यह रेड 15 अक्टूबर को देर रात डाली गई थी। अमीत, राजवीर और राहुल कुमार को मौके से पकड़ा गया है। वहीं वहां से कुछ साइबर अपराधी भागने मेें सफल भी हो गए हैं। पुलिस ने वहां से स्विफ्ट डिजायर कार, 14 एटीएम, 11 सीम, चार पासबुक, 21950 रुपये कैश जब्त किया गया है।
क्या थी इनकी मोडस ऑपरेंडिस
पटना में इनका एक पूरा नेटवर्क था। जिसमें एक दर्जन के करीब लड़कों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। यह लोग भोले भाले लोगों को पहले अपने झांसे में लेते हैं। फिर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनका एकाउंट और पासबुक जमा लेकर साइबर फर्जीवाड़े वाली राशि उस एकाउंट में ट्रांसफर कराई जा रही थी।
क्या बताया पुलिस ने
पुलिस जब इनके ठिकाने पर पहुंची तो बहुत सारे लोग उसमें भागने में सफल रहे हैं। पकड़ा गया अमीत बुद्धा कॉलोनी थाना का ही रहने वाला है। राजवीर नालंदा का रहने वाला था। वहीं स्विफ्ट डिजायर का चालक राहुल कुमार की भी इसमें भूमिका थी। इसलिए उसे भी आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का जो मास्टर माइंड था वह मौके से भागने में सफल रहा है। हमें उसकी पहचान के बारे में पता चल गया है। हम ऐसे लोगों से भी संपर्क कर रहे हैं। जिन-जिन लोगों का इन्होंने फर्जी तरीके से एकाउंट केवल उसमें राशि ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल करते थे। फिर उस एकाउंट से पैसा यह लोग अपने एकाउंट में ले लेते थे। इस मामले में और भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।
-कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी लाइन ऑडर 1, कोतवाली पटना