पटना ब्यूरो।
एयरटेल का एआई संचालित स्पैम डिटेक्शन सिस्टम का लाभ अब बिहार और झारखंड सर्कल के लोगों को भी मिल रहा है।
इसके लिए अलग से कोई भी एप डाउनलोड करने की नहीं होगी जरूरत
एयरटेल के कस्टमर को इस सुविधा का लाभ कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। 27 दिन पहले इस एआई डिटेक्शन सिस्टम को अप्लाई किया गया था। तब से लेकर इसका परिणाम बेहद ही चौंकाने वाला रहा है। फिर इसके लिए आपको अलग से न तो कोई एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने की जरूरत है और न ही कोई एक्सट्रा चार्ज देना होगा।
कैसे करता है यह काम
एयरटेल के बिहार और झारखंड के चीफ एग्ज्क्यिूटिव ऑफिसर सुजॉय चक्रवर्ती ने कहा कि आज की तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में साइबर अपराध के लिए बिलकुल ही आसान जमीन तैयार है। हम लोगों की जरूरतों को समझते हुए ऐसे कॉल को लेकर उनहें अलर्ट करते हैं। जिसमें कॉल को स्पैम से लेकर सस्पेक्टेड स्पैम के तौर पर डिस्पले पर दिखाया जाता है।
लिगल एक्शन लेने के लिए प्लेटफार्म हो रहा तैयार
स्पैम नंबर को ब्लॉक करने के सवाल पर एयरटेल के अधिकारी ने बताया कि हम यह अपने कस्टमर पर ही छोड़ते हैं। हां अगर मामला आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हो तब ऐसे मामले में कानूनी एजेंसियों के अनुशंसा पर जल्द कार्रवाई के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं।