- रंजीत ने उगले थे राज, बयान की सीडी बना पुलिस ने सीबीआइ को भेजा

PATNA CITY : लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मोश्वर मुखिया हत्याकांड की फाइल से जल्द धूल हटाई जाएगी। औरंगाबाद जिले से पटना पुलिस की टीम के हत्थे चढ़े कुख्यात रंजीत चौधरी ने हत्याकांड से संबंधित कई सनसनीखेज जानकारियां दी है। पटना पुलिस ने उसके बयान की सीडी बनाकर सीबीआइ को भेज दिया है। ब्रह्मोश्वर मुखिया हत्याकांड में सीबीआइ की टीम बेउर जेल में रंजीत चौधरी से पूछताछ कर सकती है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रंजीत उस हत्याकांड की साजिश में शामिल रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल पुलिस के कोई भी बड़े अधिकारी इस बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। गौरतलब है कि एक जून ख्0क्ख् की सुबह भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मोश्वर मुखिया के घर के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद उनके समर्थकों ने पटना में जमकर उत्पात मचाया था। तत्कालीन पुलिस महानिदेशक अभयानंद के साथ भी समर्थकों ने धक्का-मुक्की की थी। हत्याकांड में कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए थे, जिसके बाद मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गई थी। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कई मामलों में पूछताछ के लिए पटना पुलिस रंजीत को जल्द रिमांड पर लेगी।

उदवंतनगर का रहने वाला है रंजीत :

पटना पुलिस का टॉप-भ् अपराधी रंजीत चौधरी भोजपुर जिले के उदवंतनगर थानान्तर्गत बेलाउर का रहने वाला हैं। उसके पास एक दर्जन एके-ब्7 हैं। रंजीत ने कबूल किया था कि उसने भोजपुर के संदेश विधायक अरुण यादव को भी एके-ब्7 दी है। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर विधायक के समधी के घर छापेमारी की थी, जिसमें उनके समधी के भाई राज नारायण सिंह को रायफल के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने रंजीत को औरंगाबाद के नगर थानान्तर्गत श्रीकृष्ण आदर्श कॉलोनी स्थित मुखिया पिंटू शर्मा के घर से गिरफ्तार किया था।

इस्तेमाल हुई थी रंजीत की एके-ब्7 :

सूत्रों की मानें तो रंजीत ने कबूल किया है कि हत्याकांड में उसकी एके-ब्7 इस्तेमाल की गई थी। उसने कई शूटरों के साथ राजनेताओं की संलिप्तता भी उजागर की है। मालूम हो कि हत्याकांड में अब तक आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिछले साल जून में नंदगोपाल पांडेय उर्फ फौजी को जमुई जिले से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद हत्याकांड में कोई प्रगति नहीं हुई।