PATNA : सृजन घोटाला मामले में अब सीबीआई की टीम बांका पहुंचने वाली है। सूत्रों के अनुसार अब बांका के भू-अर्जन विभाग में भी 8फ्.क्0 करोड़ का गबन का मामला सामने आ चुका है। जिसमें घोटाले की राशि क्00 करोड़ के पार हो सकती है।

घोटाले की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक एवं पुलिस द्वारा चार एसआइटी टीम तैयार की गई हैं। इसमें एक टीम को इस मामले में शामिल पूर्व जिला भू -अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। जयश्री की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी की टीम ने बौंसी स्थित उसके मायके के अलावा गोड्डा एवं पाकुड़ में भी छापेमारी की है। दोनों जगहों पर उसके रिश्तेदार रहते हैं। अभी जयश्री की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

भागलपुर के तीन बैंकों में भूअर्जन विभाग द्वारा खाते खोले गए थे। एसआइटी की टीम को सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्क् चेकों में से क्म् एवं इंडियन बैंक से महज छह चेकों के स्टेटमेंट ही मिल सके हैं। टीम विभाग के फ्0 खातों के साथ ही अन्य कई दस्तावेजों की जांच कर रही है। अब तक टीम भू-अर्जन के नौ खाते ही खंगाल सकी है। जांच पूरी होने तक भू- अर्जन के गबन की राशि सौ करोड़ के पार होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार सीबीआइ की टीम जांच के लिए बांका कभी भी आ सकती है। इस कारण संचिका तैयार की जा रही है। एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि टीम अपना काम कर रही है।