PATNA CITY : पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र से राजद के नेताओं एवं समर्थकों का हुजूम रविवार को सुबह से ही गांधी मैदान की ओर कूच करने लगा। दोपहर तक इनकी संख्या जन सैलाब में परिवर्तित हो गई। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के आह्वान से राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। समर्थकों में युवा के साथ बुजुर्ग की संख्या अधिक थी। लगभग तीन दर्जन नावों से भी पटना साहिब राजद कार्यकर्ता उफनती गंगा में जलमार्ग से गांधी मैदान पहुंचे। उधर राघोपुर से भी तीन दर्जन से अधिक नावों पर सवार हो राजद समर्थक जलमार्ग से गांधी मैदान के लिए कूच किए।

पटना साहिब के विभिन्न इलाकों से लालू प्रसाद की जयकार करते नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम निकला। मोटरसाइकिल की संख्या अधिक थी। पार्टी का झंडा लहराए बाइक, टेम्पो एवं चार पहिया वाहनों पर युवाओं भी खासी संख्या में दिखीं। सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ दीदारगंज, मालसलामी, चौक, खाजेकलां, सदरगली, आलमगंज, तुलसीमंडी, कुम्हरार, सुलतानगंज से पैदल निकल कर गांधी मैदान पहुंची। राजद नेता उमेश यादव के नेतृत्व में कुम्हरार से वाहनों का काफिला रैली स्थल को रवाना हुआ। पटना महानगर राजद के महासचिव मो। शमशाद एवं मेराज जेया के नेतृत्व में गुरहट्टा पानी टंकी से बाइक जुलूस निकला।

बिहार प्रदेश महिला राजद की उपाध्यक्ष मुमताज जहां, राजद अकलियत कमेटी के पूर्व प्रधान महासचिव मो। जावेद एवं पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी के नेतृत्व में गुरहट्टा, बौली मोड़ से पैदल व बाइक जुलूस रैली स्थल के लिए निकला। खाजेकलां से डॉ। इकबाल अहमद, कासिम चांद एवं इबरार वाहेदी आदि के नेतृत्व में, मालसलामी से शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में, गुड़ की मंडी से अजीत कुशवाहा के नेतृत्व में राजद समर्थकों का जत्था निकला।