- नंदलाल छपरा स्थित एक शिक्षण संस्थान के चार विद्यार्थी चपेट में

- आरएमआरआइ के वैज्ञानिक को भी स्वाइन फ्लू

- एनएमसीएच में डेंगू का एक मरीज भर्ती

- संक्रामक रोग अस्पताल में स्वाइन फ्लू के इलाज की तैयारी

PATNA CITY : स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अगमकुआं स्थित राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान में शनिवार को ख्क् मरीजों के नमूनों की जांच में छह की रिपोर्ट पोजीटिव मिली है। आरएमआरआइ के एक वैज्ञानिक, चार छात्र एवं एक किशोरी को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है।

चिकित्सकों के परामर्श ने परिजन इन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में ले गए। एनएमसीएच के मेडिसीन विभाग में डेंगू के मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल के अधीक्षक डॉ। अखिलेश सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज की तैयारी अस्पताल में है। अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है।

जिन छह मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है उनमें एक आरएमआरआइ के वैज्ञानिक भी हैं। भ्क् वर्षीय वैज्ञानिक इलाहाबाद की यात्रा कर लौटे हैं। जीरो माइल के नंद लाल छपरा स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान के चार विद्यार्थियों की स्वानइ फ्लू रिपोर्ट पोजीटिव प्राप्त हुई है। ख्0, ख्क् व ख्ख् वर्षीय यह सभी छात्र हैं। नुरानीबाग कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली एक क्भ् वर्षीया किशोरी को भी स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है।

आरएमआरआइ के निदेशक डॉ। प्रदीप दास एवं वैज्ञानिक डॉ। कृष्णा पांडेय के नेतृत्व में पीएचडी स्कॉलर ऋषिकेश व टेक्नीशियन सूर्या सुमन ने नमूनों की जांच किया।