पटना ब्यूरो। PATNA NEWS: कमिश्नर ने दाखिल-खारिज तथा परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों से संबंधित मामलों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसमें छ: जिलों-पटना, नालन्दा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर के जिला पदाधिकारी, अपर समाहत्र्ता, राजस्व एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता वीडियो कॉन्फ्र न्सिंग के माध्यम से जुड़े। कमिश्नर के संज्ञान में लाया गया कि 11 जून, 2024 तक प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के कुल 21,90,429 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 20,35,480 मामलों को निष्पादित कर दिया गया है। समयावधि पार 141318 मामले लंबित हैं। जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया।
इसी अवधि में ऑनलाइन परिमार्जन के कुल 10,89,869 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 10,43,348 मामलों को निष्पादित कर दिया गया है जो प्राप्त आवेदन का 95.73 प्रतिशत है। आयुक्त रवि ने शेष आवेदनों को भी चरणबद्ध तरीके से निश्चित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया। सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।