पटना ब्यूरो। संतोष छठ पूजा में दिल्ली से अपने गांव सहरसा आए थे। पूजा के बाद जब डायरेक्ट ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिली तो पटना से स्पेशल ट्रेन में टिकट लिया ताकि परिवार के साथ वो सकुशल दिल्ली पहुंच जाएंगे। लेकिन पटना जंक्शन पहुंचने के बाद पता चला कि उनकी ट्रेन निर्धारित समय से 3 घंटे लेट चल रही है। ये तो एक उदाहरण है संडे को ऐसे सैकड़ों की संख्या में दानापुर डिविजन के पटना जंक्शन, दानापुर व पाटलिपुत्र जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार करते यात्री दिखे। पटना जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि रेलवे की ओर से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन ये ट्रेनें केवल फेयर के मामले में ही स्पेशल हैं। कई स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही की गहन पड़ताल के बाद यह कह सकते हैं कि इसका कोई शेड्यूल ही नहीं है। ट्रेन कब स्टेशन पर आएगी और कब खुलेगी, इसके बारे में पता करना भी मुश्किल है।
11 घंटे लेट से पहुंची स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से अपने बेटे के लौटने का इंतजार कर रहे विनोद ने बताया कि स्पेशल ट्रेन (05220) का पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि के 10.25 बजे है। ट्रेन के इंतजार में पूरी रात निकल गई लेकिन ट्रेन नहीं पहुंची। पूछताछ केन्द्र पर पता करने पर सही जानकारी नहीं मिली। ट्रेन के समय को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा था। अगर एक बार समय को री-शेड्यूल कर दिया जाए तो लोग परेशान नहीं होंगे। ट्रेन के इंतजार में पूरी रात प्लेटफॉर्म के बाहर गुजारना नहीं पड़ा।
पांच घंंटे लेट पहुंची दिल्ली-जयनगर स्पेशल
जयनगर से छठ पूजा करने के लिए पटना आई अनिता ने बताया कि पूजा के बाद जब किसी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिला तो स्पेशल ट्रेन में ही टिकट ले लिये। पेशेंट की वजह से रिजर्वेशन कराना मजबूरी है क्योंकि बस में लेटने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। दिल्ली-जयनगर (04060) स्पेशल ट्रेन पकडऩे के लिए जैसे ही पाटलिपुत्रा जंक्शन पहुंची तो पता चला कि ट्रेन पांच घंटे से ज्यादा लेट है। स्पेशल ट्रेन का फेयर अधिक होने के बाद भी स्पीड और सुविधा स्पेशल नहीं किया गया है बल्कि स्पेशल ट्रेन का स्थित पैसेंजर से भी खराब है।
लेट से पहुंच रही रेक
दानापुर रेल डिवीजन के डीएमओ प्रभाष राघव ने बताया कि रेक उपलब्ध नहीं होने से स्पेशल ट्रेन लेट हो रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मुंबई आने वाली हाई स्पीड ट्रेनों को पहले पास किया जाता है, जिस वजह से स्पेशल ट्रेन लेट हो जाती है। जबकि अधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा की वजह से 800 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ट्रैक खाली नहीं होने की वजह से भी ट्रेन को रास्ते में रोका जाता है। साथ ही रूटीन की ट्रेनों की अपेक्षा स्पेशल ट्रेनों की स्पीड कम है। इस वजह से स्पेशल ट्रेन अपने समय को फॉलो नहीं कर पाती है।
यात्रियों की छूट रही ट्रेनें
मधुबनी से दिल्ली जाने वाले अशोक ने बताया कि किसी तरह पटना तो पहुंच गए हैं। मगर पटना से दिल्ली जाना आसान नहीं है। रिजर्वेशन होने के बाद भी अपने बर्थ पर बैठने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि बर्थ पर पहुंचना आसान नहीं होगा। कोच की इंट्री गेट पूरी तरह से पैक होने की वजह से ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। अब वापस घर जा रहा हूं। फिर से टिकट करके दिल्ली के लिए किसी और दिन प्लान बनाऊंगा।
स्पेशल ट्रेन एक नजर में
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम लेट
-04060 दिल्ली-जयनगर स्पेशल ट्रेन 5 घंटे 37 मिनट
-03256 दिल्ली-पटना एक घंटे 9 मिनट
-05220 दिल्ली-पाटलिपुत्रा 11 घंटा
-03376 बक्सर-पीएनबी 1घंटे 34 मिनट
समय पर रेक उपलब्ध नहीं होने से स्पेशल ट्रेन लेट हो रही है। दिल्ली और दूसरे प्रदेश से आने वाले ट्रेन ट्रैक लोड अधिक होने की वजह से लेट हो रही है।
-प्रभाष राघव, डीएमओ, दानापुर रेल डिविजन
सियालद जाने के लिए पटना जंक्शन पर पिछले दो घंटे से ट्रेन का वेट कर रहा हूं। रेलवे को ट्रेनों की लेटलतीफी में सुधार करने की आवश्यकता है।
-अमित, यात्री
लेटलतीफी की समस्या अब आम बात हो गई है। कोलकाता जाने के लिए इंतजार कर रहा हूं। पता नहीं ट्रेन देर में पहुंचेगी।
-नरोत्तम कुमार, यात्री
छठ पूजा को लेकर रेलवे की ओर से व्यवस्थाएं तो ठीक की गई है। स्पेशल ट्रेन में टिकट भी है। मगर ट्रेन अभी एक घंटे लेट है।
आलोक, यात्री
दिल्ली जाने के लिए बैठा हूंं। अभी ट्रेन लेट दिखा रहा है। रेलवे की ओर से छठ पूजा की पर की गई व्यवस्था सही है। मगर रेलवे सिस्टम में लेट लतीफी को लेकर सुधार की आवश्यकता है।
रंजन, यात्री
ट्रेन के लेट होने की वजह
-सामान्य ट्रेनों से स्पेशल ट्रेनों की स्पीड कम होना
- सिग्नल फेल होने की वजह से भी ट्रेनों का लेट होना
-रैक उपलब्ध न होने की वजह से भी ट्रेन लेट होता है।
- ट्रैक पर लोड अधिक होने की वजह से
- ट्रेनों को मेल देने की वजह से कई ट्रेनों को लेट किया गया है।
ट्रैक पर बढ़ा लोड
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा पर तकरीबन 800 से अधिका स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। जिस रेल खंड पर 24 घंटे में 60 ट्रेन का परिचालन होता था। अब इसकी संख्या 80