पटना ब्यूरो। अखिल विश्व गायत्री परिवार की इकाई प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा जनशताब्दी वर्ष को सफल बनाने के लिए राज्यस्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में पूरे बिहार प्रांत के सभी जिले, अनुमंडल एवं प्रखंड के साथ गांवों से परिजन शामिल हुए। गोष्ठी का उद्देश्य पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा के विचारों को जन मानस तक पहुंचाना और मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए प्रति क्षण संकल्पित रहना था। इस अवसर पर मनीष ने कहा कि इस शताब्दी वर्ष के राज्यस्तरीय गोष्ठी में गुरुदेव के सप्त आंदोलन को जन मानस तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया। गुरुदेव के सप्त आंदोलनों को गति देने के लिए एवं नव निर्माण और सूजन के लिए इसलिए हजारों भाई बहनों ने इस गोष्ठी में बढ़ चढ़कर भाग लिया।