पटना ब्‍यूरो। 14वीं तक्षशिला राष्ट्रीय गंगा नदी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन पटना के जनार्दन घाट से लॉ कॉलेज घाट तक (12 किमी) रविवार को किया गया। सफलतापूर्वक संपन्न इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गंगा की धारा में अपनी तैराकी कौशल का प्रदर्शन से आकर्षण का केंद्र दिव्यांग तैराक अनिल कुमार व शम्स आलम रहे। बिहार तैराकी संघ के सचिव आरबी पाण्डेय के अनुसार प्रतियोगिता में लगभग पचास प्रतियोगियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में में पहले से तीसरे स्थान पर क्रमश: पश्चिम बंगाल के गौरव कावेरी, सुमित घोष व दितानु घोष रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्राची पल्लवी साहू (बिहार), विशाखा धारा(प.बंगाल) व श्रीपर्णा हलदार (प.बंगाल) क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। पचास वर्ष से अधिक वर्ग के प्रतियोगियों में सत्य नारायण प्रसाद (बिहार) प्रथम, श्रीमंत शामराव गायकवाड (महाराष्ट्र) व सुरेश कुमार आर, (कर्नाटक) तीसरे स्थान पर रहे।
इससे पहले उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद विवेक सिंह, महापौर सीता साहू रही। डॉ। रीता सिंह, विभागाध्यक्ष, एएन कॉलेज पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और आयोजन समिति को बधाई दी। आयोजन समिति के सचिव गजेन्द्र कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण और खेलों को बढ़ावा देना है। संघ की अध्यक्षा डॉ माया शंकर ने सभी प्रतिभागी तैराकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रभाकर नंदन प्रसाद, हीरा सिंह, ओपी राय, एएन तिवारी आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से तैराकी को बढ़ावा देने के साथ-साथ गंगा नदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी दिया गया।