इंसान का किया गया कर्म ही उसकी कीर्ति बनाती—बिगाड़ती है। क्योंकि उसका किया हुआ काम ही लोग याद रखते हैं। यह कहना है पंडित डॉ श्रीपति त्रिपाठी का। डॉ। त्रिपाठी शुक्रवार को राजेंद्र नगर रोड नंबर 6 स्थित रिद्धि सिद्धि कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर में वन स्टाप सॉल्यूशन 24/7 सर्विस देने वाले मॉल ड्रग मेडिक्स पहुंचे थे। यहां मिलने वाले सुविधाओं का विदेश में मिलने वाली सुविधा का बताते हुए कहा कि इन युवाओं की सोच से कह सकते हैं की बिहार आगे बढ़ रहा है। पंडित जी का स्वागत प्रतिष्ठान के राजीव, आयुष व अनुराग ने किया। बता दें कि ड्रग मेडिक्स में दवा के साथ सर्जरी आइटम, ऑपिटकल के रेंज उपलब्ध है। यहां दवा के खरीद पर 20—22 फीसद छूट भी दी जा रही है।