पटना(ब्यूरो)। छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए तीन दिवसीय विशेष कैंप की शुरुआत सोमवार को पटना विश्वविद्यालय स्थित मदर टेरेसा अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में हुई। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रायोजित प्रशिक्षण में वरुण रावत और दिव्या पवार छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेङ्क्षनग दे रहे हैं। इससे पूर्व इसका शुभारंभ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव डा। सफीना एएन ने किया। प्रशिक्षण छह सितंबर तक चलेगा। इसमें 50 छात्राएं शामिल हो रही हैं।
तकनीक सीखने से बढ़ेगा आत्मविश्वास
इस अवसर पर प्रधान सचिव ने कहा कि आत्मरक्षा के गुर सीखने से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। वे निर्भीक होकर कहीं आ-जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि यहां की छात्राओं का उत्साह चरम पर है। यहां से फीडबैक मिलने के बाद इस तरह का प्रशिक्षण अन्य महिला छात्रावासों में भी चलाए जाने की योजना है।
खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद (एसपीईएफएल एससी) की ओर से छात्राओं को यह ट्रेङ्क्षनग दी जा रही है। इस अवसर उप निदेशक डा। फैजी, उपसचिव अहमद महमूद, सहायक निदेशक जयंती डाली, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार के साथ ही छात्रावास अधीक्षक प्रो सायमा जमाल भी मौजूद थीं।