पटना ब्‍यूरो । मगध महिला कालेज में बुधवार को विज्ञान एवं आइटी विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकियों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज की प्राचार्य नमिता कुमारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अभिनव और वैज्ञानिक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कठिन मेहनत करें और आने वाली पीढिय़ों के लिए एकमात्र मार्गदर्शक बने। विज्ञान विभाग के अध्यापकों द्वारा पर्यावरण विज्ञान पुस्तक का विमोचन भी किया गया। विज्ञान के सभी विभागों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं का पुरस्कृत किया गया।