पटना ब्‍यूरो। बिहार का पहला वालीबॉल लीग का आगाज रविवार को शानदार तरीके से हुआ। पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में आयोजित बिहार वालीबॉल लीग का उद्घाटन मुकाबला मिथिला स्पाइकर्स और तक्षशिला सर्वर्स के बीच खेला गया। जिसे मिथिला स्पाइकर्स ने तीनों सेट जीतकर 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया.10 प्वाइंट लेकर मिथिला स्पाइकर्स के गौरव मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच मगध सेटर्स और विक्रमशिला ब्लॉकर्स के बीच खेल गया जिसमें मगध सेटर्स ने 3-0 से जीता। मैन ऑफ द मैच रहे मगध सेटर्स के विश्वजीत रहे। वहीं खेले गए तीसरा मुकाबला पाटलिपुत्र एसर्स 3-0 से जीता। पाटलिपुत्र एसर्स ने नालंदा डिफेंडर्स 15/12 ,15/13 और 15/10 से हराया। मैन ऑफ द मैच रहे पाटलिपुत्र एसर्स के हर्षवर्धन रहे। सभी मैचों के मैन आफ द मैच को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इससे पहले लीग का शुभारंभ लीग की ट्रॉफी का अनावरण कर बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर,निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण तथा भारतीय वालीबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और प्रशिक्षक, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित जी ई श्रीधरन ने किया। मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि जिस तरह से बिहार में खेल का विकास हो रहा है हमें विश्वास है आने वाले समय में बिहार खेल में भी किसी से पीछे नहीं रहेगा। प्रतियोगिता में शामिल सभी टीम के खिलाड़ियों ,प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

डीजी स्पोटर्स रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि इस लीग प्रतियोगिता के परिणाम के बाद इन खिलाड़ियों के बीच से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को लेकर बिहार का टीम ए और टीम बी बनाया जाएगा जिनको श्रीधरन जी के मार्गदर्शन में राजगीर में प्रशिक्षित किया जाएगा और 2 साल के अंदर राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए तैयार किया जाएगा। खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर ने अपने संबोधन में कहा सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास और सहयोग कर रही है ताकि आने वाले समय में बिहार खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में रहे।