पटना (ब्यूरो)। आरोपी शख्स एक साल से पहचान छिपाकर महिला पुलिसकर्मी के साथ संपर्क में था। उसने अपना हिन्दू नाम बताया था। लेकिन जब महिला पुलिसकर्मी को पता चला कि वह हिन्दू नहीं है तब बातचीत बंद कर दी। जिसके बाद उसने परेशान करना शुरू कर दिया। फोटो वायरल करने के नाम पर पैसे की मांग के साथ महिला सिपाही व उसके मां को भी फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

हिन्दू नाम रख की थी दोस्ती
महिला पुलिसकर्मी के अनुसार एक साल पहले वह उस युवक के संपर्क में आई थी। युवक ने हिन्दू नाम रखकर उससे दोस्ती की थी। जो आगे चलकर प्यार में बदल गया। एक साल तक दोनों के बीच बातचीत के अलावा साथ में घुमना फिरना भी हुआ। फिर जब महिला पुलिसकर्मी को पता चला कि वह हिन्दू नहीं है व उसका असली नाम सगीर अंसारी है तो बातचीत बंद कर दी।

इस्टाग्राम पर फोटो किया वायरल
महिला पुलिसकर्मी ने बताया है कि जब उसे सच्चाई पता चला तब उसने उससे बातचीत बंद कर दी। लेकिन वह पीछा करता रहा। उसने उसके नाम से एक फेक इंस्टा आईडी बनाकर उसके साथ की तस्वीर को वायरल करने लगा। जब वह ड्यूटी पर जाती थी। तब भी बीच रास्तें में आकर परेशान और छेड़छाड़ करता था। इसके चलते वह काफी मानसिक दबाव में रहने लगी थी।

ब्लैक मेल कर पैसा की वसूली
महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि सगीर अंसारी अक्सर धमकी देकर पैसे की वसूली भी करता था। पीडि़ता के अनुसार सगीर अक्सर धमकी देते हुए कहता था कि समाज में बदनाम कर देंगे। कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। इसके अलावा वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी दबाव बनाता था। उसने ब्लैक नहीं करने के ऐवज में कई बार पैसे की वसूली भी की थी। लेकिन इन सब चीजों से तंग आकर उसने आखिरकार इस मामले में केस दर्ज कराने का फैसला लिया।

फोन करके जान से मारने की धमकी
महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि सगीर अंसारी अक्सर फोन करके उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। 10 जनवरी को उसने उसकी मां को फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी।