पटना ब्‍यूरो। माता-पिता के सम्मान में पटना सिटी स्थित जीसस एंड मेरी एकेडमी में पेरेंट्स डे मनाया गया। इस आयोजन में क्लास प्ले से लेकर क्लास 2 के बच्चे-बच्चियों को शामिल किया गया। इस दौरान स्कूल के छोटो-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। प्रस्तुति इतनी आर्कषक और जीवंत थी कि सभा में बैठे श्रोता तालियां बजाने को मजबूर हो गए.कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रश्मि राठी ने किया। प्राचार्या पूजा एन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे माता-पिता हमारी प्रेरणा के स्रोत हैं। अत: हमें हमेशा उनके द्वारा दी गई सीख को न सिर्फ सम्मान करना चाहिए बल्कि उनके आदर्श को अपने जीवन में आत्मसात कर अपने जीवन को अग्रसर करना चाहिए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक के द्वारा किया गया। विद्यालय के संस्थापक अम्ब्रोस पैट्रिक भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे।