पटना ब्‍यूरो। भुवनेश्वर में संपन्न हुए अस्मिता खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन जोनल लीग में बिहार की महिला वेटलिफ्टरों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण बिहार स्टेट सेंटर आफ एक्सलेंस से कुल 11 महिलाओं ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में 11 राज्यों से 134 प्रतिभागी शामिल हुए थे। सीनियर वर्ग में जहां बिहार तीसरे स्थान पर रहा, वहीं जूनियर वर्ग में दूसरे और यूथ में छठा हासिल कर रनर अप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उन्होंने बताया कि बिहार ने प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार दी गई है। बता दें कि बेगूसराय की शालिनी ने 76 किलोग्राम के जूनियर वर्ग में स्वर्ण, सीनियर वर्ग में रजत, पदक जीता।

विनर का ग्रैंड वेलकम होगा
वहीं जहानाबाद की मोनिका शर्मा ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, जूनियर वर्ग के इसी भार वर्ग में स्वर्ण व 71 किलोग्राम भार वर्ग के सीनियर स्पर्धा में रजत पदक जीता। खुशूबू ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में रजत व सीनियर स्पर्धा में इसी भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। बेगूसराय की अदिति कुमारी ने भी जूनियर वर्ग में रजत व सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। बिहार के बेटियों के इस स्वर्णिम जीत पर खेल मंत्री बिहार सरकार, सुरेंद्र मेहता, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार,निदेशक सह सचिव पंकज राज ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं डीजी स्पोटर्स ने बताया कि पदक विजेता खिलाडिय़ों का ग्रैंड वेलकम किया जाएगा।