पटना ब्यूरो। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी उद्यमिता के संबंध में नई पीढ़ी को जानकारी देने और स्वरोजगार हेतु उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले कैंप के पहले दिन उपस्थित लोगों को बिहार स्टार्ट-अप के बारे में जानकारी दी गई। इस आयोजन में बिहार के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, वयस्कों एवं अभिभावकों ने भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिहार स्टार्टअप एवं ग्रामीण उद्यमिता के प्रति जागरूक करना, उन्हें उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करना एवं उन्हें विभिन्न कौशल सिखाना है। प्रथम दिन के कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप बिहार के शिवेंद्र कुमार ने उद्यमिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समस्या की पहचान करना ही स्टार्टअप की पहली और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। समस्या को समाधान में बदलकर बाजार में प्रस्तुत करना,जो आपका उत्पाद बनता है, यही असली स्टार्टअप है। इसे ही सच्ची उद्यमिता कहते हैं।