पटना (ब्यूरो)। नेशनल स्कूल गेम्स फुटबॉल अंडर 17 बालिका चैम्पियनशिप 2023 की ट्रॉफी झारखंड ने हरियाणा को हराकर अपने नाम किया। छपरा के मढ़ौरा मैदान में खेले गए फाइनल मैच में झारखंड ने 3-0 से हरियाणा को हराया। जबकि गुजरात तीसरे स्थान पर रहा। झारखंड टूर्नामेंट में सभी मैच जीतने वाली टीम रही। बिहार की खिलाड़ी निक्की को बेस्ट स्कोर करने वाली खिलाड़ी का ट्रॉफी प्रदान की गई।
बिहार में पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट में देश के 31 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संस्थाओं से 558 बालिका फुटबॉल खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता समाप्ति उपरांत कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान अभिषेक यादव ने विजेता टीम और खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और मेडल पुरस्कार के रूप में वितरित किया।
इस मौके पर एसडीएम डॉ। प्रेरणा सिंह, एसपी सारण डॉ। गौरव मंगला, डीएसपी नरेश पासवान, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितेश राय,कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज आदि मौजूद रहे।