पटना (ब्यूरो)। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि देश विदेश के 333 शहरों में होगी। इसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस परीक्षा के संबंध में 12 दिन पहले ही एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में परीक्षा की तिथियां तय कर दी गई है। सर्कुलर का अध्ययन करें तो परीक्षा की तिथियां तो आ गई हैं, लेकिन दिन कम कर दिए गए हैं। पूर्व में जारी सर्कुलर के अनुसार जेईई-मेन परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य होनी थी। नए सर्कुलर के अनुसार 24 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी। इसके बाद 27, 29, 30 व 31 जनवरी व 1 फरवरी को बीई-बीटेक की परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षा 10 पालियों में यानी प्रतिदिन दो पालियों में होगी। तीन घंटे की प्रवेश सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। वहीं, बी-आर्क व बी-प्लानिंग के अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 जनवरी को दूसरी पाली में होगी। अभ्यर्थियों को साढ़े तीन घंटे का समय मिलेगा।
300 अंक के लिए पूछे जाएंगे 90 प्रश्न
बीई-बीटेक के लिए होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों से 300 अंक के लिए 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। बीआर्क पेपर में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों से 400 अंक के लिए 82 प्रश्न हल करने होंगे। वहीं बी-प्लानिंग में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को 400 अंक के कुल 105 प्रश्न हल करने होंगे। प्रवेश परीक्षा आम अभ्यर्थियों के लिए तीन घंटे की होगी, जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए चार घंटे का समय मिलेगा।
मॉक टेस्ट पोर्टल किया एक्टिव
अभ्यर्थियों की बेहतर तैयारी के लिए मॉक टेस्ट पोर्टल को एक्टिव कर दिया गया है। विद्यार्थी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। मॉक टेस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को तीन घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा खत्म करने के साथ ही विद्यार्थियों को उनका मूल्यांकन सौंप दिया जायेगा। इससे विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न को समझ सकेंगे। साथ ही 2018 से 2023 तक के प्रश्पनत्र डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है।