-वीडियो कांफ्रेंसिंग से डॉ नरेश त्रेहान भी उद्घाटन में हुए शामिल हुए

- 25 परसेंट बेड सीजीएचएस की तय दरों पर जरूरतमंद पेशेंट्स के लिए रिजर्व।

-मालूम हो 2016 में पांच मई को इस अस्पताल का शिलान्यास हुआ था।

-3 करोड़ रुपए तय एग्रीमेंट के तहत प्रति वर्ष 6.5 परसेंट की वार्षिक वृद्धि के साथ स्वास्थ्य विभाग को प्रीमियम के रूप में मिलेंगे।

- 21 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व अभी तक मेदांता हॉस्पिटल से स्वास्थ्य विभाग को हासिल हुआ है।

PATNA: फ्राइडे को पटनाइट्स को एक के बाद एक कुल तीन बड़ी सौगातें सीएम नीतीश कुमार की ओर से मिली। लंबे इंतजार के बाद बैरिया में आईएसबीटी, मीठापुर में कृषि भवन और कंकड़बाग में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन सीएम ने किया। कंकड़बाग में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई जमीन पर पीपीपी मोड में बना जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुक्रवार से आरंभ हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया। ख्याति प्राप्त चिकित्सक व मेदांता के प्रबंध निदेशक, डॉ नरेश त्रेहान भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन समारोह में मौजूद थे। मालूम हो 2016 में पांच मई को इस अस्पताल का शिलान्यास हुआ था। टेलिमेडिसिन से यहां कोरोना का भी इलाज होगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड (पीपीपी) में इस अस्पताल का निर्माण कराया गया है। जयप्रभा मेदांता अस्पताल के सीईओ डॉ पंकज साहनी ने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। इस अस्पताल में 25 प्रतिशत बेड सीजीएचएस की तय दरों पर जरूरतमंद मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे। तय एग्रीमेंट के तहत प्रति वर्ष तीन करोड़ रुपए 6.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ स्वास्थ्य विभाग को प्रीमियम के रूप में मिलेंगे। भविष्य में जब अस्पताल पूर्ण रूप से संचालित हो जाएगा तो वार्षिक राजस्व का एक प्रतिशत स्वास्थ्य विभाग को मिलेगा। अभी तक मेदांता अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग को 21 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व हासिल हुआ है।

ये सुविधाएं शुरू हो गईं

जयप्रभा मेदांता में शुक्रवार से ओपीडी में इंटरनल मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी तथा कार्डियोलॉजी की सुविधाएं शुरू हो गयीं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख टेलिमेडिसिन के माध्यम से मेदांता, गुरुग्राम के सारे वरिष्ठ और प्रसिद्ध चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।