पटना ब्यूरो। चुनाव संपन्न होने तक प्रदेश के हर डाक घरों से लोगों तक पहुंचने वाले पत्रों पर चुनाव का पर्व, देश का गर्व, मैं जरूर मतदान करूंगा का विशेष कैसिलेशन स्टांप लगा होगा। आमजन में मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर बिहार डाक परिमंडल ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के पहले दिन ही करीब तीन लाख लोगों पत्र पर मतदान को लेकर प्रेरित करने वाला स्टांप लगाकर पत्र बांटा गया। बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व मतदान को लेकर डाक विभाग की ओर से पहल आरंभ की गयी है। इसमें लोगों को पहुंचने वाले हर पत्र पर विशेष कैंसिलेशन स्टांप लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डाक चौपाल भी लगाने की पहल की जाएगी। पहले दिन ही करीब तीन लाख पत्रों पर यह स्टांप लगाया गया है। डाक विभाग की ओर से बिहार के हर डाक की डिलिवरी से पहले मुहर लगाकर संबंधित व्यक्ति को डिलिवरी की जाएगी।
मतदाता जागरूकता रथ को डाक मुख्यमहाध्यक्ष ने किया रवाना
राजधानी के पटना जीपीओ परिसर से बिहार के मतदाताओं को सशक्त बनाने के लिए भारतीय डाक और चुनाव आयोग के सहयोग से मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। मेघदूत भवन के नीचे से बिहार डाक परिमंडल के मतदाताओं के लिए इस मतदाता जागरूकता रथ को मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय मिश्र, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय पवन कुमार, प्रवर डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद, नवीन कुमार आदि भी थे। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने मतदान के लिए नागरिक सहभागिता और जागरूकता को बढ़ावा देकर राष्ट्र की सेवा करने के लिए इंडिया पोस्ट के अटूट समर्पण को दोहराया। इस दौरान उन्होंने सक्रिय नागरिकता की संस्कृति को बढ़ावा देने और बिहार में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला।