पटना (ब्यूरो)। पटना के रेस्त्रां, कैफे, चर्च और मॉल में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारयां जोरों-शोरों से चल रही है। बाजार भी क्रिसमस ड्रेस, क्रिसमस ट्री, केक व जिंगल बेल्स से सज गए हैं। होटलों में जहां क्रिसमस पार्टी की एडवांस बुकिंग चल रही है। वहीं पटना सिटी के पदारी के हवेली स्थित कैथलिक चर्च में प्रभु येसु के जन्म की तैयारियां चल रही हैं। इसके अलावा होटलों में अलग-अलग थीम पर स्पेशल फूड मेन्यू डिजाइन किए जा रहे हैं। होटल शेफ के मुताबिक इस बार मेन्यू में स्पेशल डेजर्ट में कई प्रकार की वैरायटी शामिल की गई है। क्रिसमस डेकॉर में क्रिसमस ट्री लगाए जाएंगे। जिसे बेल्स बलून फ्लावर और फोटोग्राफ से सजाया जाएगा। इसके साथ ही छुट्टी से पहले स्कूलों में भी क्रिसमस की तैयारियों चल रही है।
रात 11 बजे से होगा पवित्र मिस्सा बलिदान
पटना सिटी के पादरी के हवेली स्थित कैथेलिक चर्च के जनरल सेक्रेटरी डॉ। विक्टर अल्फोंस ने बताया कि क्रिसमस प्यार और शांति का महापर्व है। सुख और शांति उसी परिवार और समाज को प्राप्त होती है, जहां आपसी प्रेम, त्याग और नि:स्वार्थ सेवा भाव तथा एक दूसरे प्रति अटूट विश्वास और अनुशासन हो। उन्होंने बताया कि कैथेलिक चर्च में 24 दिसंबर को रात्रि 11 बजे से पवित्र मिस्सा बलिदान कार्यक्रम शुरू होगा। जिसकी शुरुआत फादर प्रवीण लोबो करेंगे।
395 वर्ष पुरानी है पादरी की हवेली
जनरल सिक्रेटरी डॉ। विक्टर अल्फोंस ने बताया कि ईसाई समुदाय द्वारा पादरी की हवेली 1628 ई। में स्थापित की गई। वर्ष 1772-1779 के बीच 700 रुपये में फिर से पादरी की हवेली गिरिजाघर के रूप में तब्दील कर दी गई। वर्ष 2013 के नवंबर माह में पादरी की हवेली पर्यटन विभाग के मानचित्र पर आया। ईसाई समुदाय द्वारा 1628 ई। में स्थापित पादरी की हवेली सैकड़ों वर्ष बाद भी अपने भीतर उस दौर का खूबसूरत इतिहास समेटे हुए है।
शांति व भाईचारे के लिए होगी प्रार्थना
पादरी की हवेली के फादर प्रवीण लोबो ने बताया कि सभी धर्म व समाज के श्रद्धालुओं के लिए पादरी की हवेली चर्च का गेट 25 दिसंबर की सुबह आठ बजे से लेकर रात सात बजे तक खुला रहेगा। फादर ने कहा कि शंाति और भाईचारा के साथ लोगों के स्वस्थ रहने के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने संदेश दिया है कि किसी को देने में जो खुशी मिलती है वो किसी से लेने या छीनने में नहीं। प्रभु यीशु के आगमन पर गिराजाघर में विशेष प्रार्थना की जाएगी।
खास बनाने की है तैयारी
शेफ अरुण ने बताया कि आमतौर पर क्रिसम पर यूरोपियन और कॉन्टिनेंटल कुजीन बनाया जाता है। इस बार गेस्ट ट्रेडिशनल क्रिसमस डिनर में स्पेशल तुर्की के स्वाद के साथ शहरवासी गे्रवी, कै्रनबेरी सॉस और सब्जियों का लुत्फ उठाएंगे। पार्टी को खास बनाने के लिए नई वैरायटी के बेकरी डेसर्ट में ब्राउन, प्लम केक, मड केक, चॉकलेट केक को शामिल किया गया है।