पटना ब्‍यूरो।

पत्रकारनगर निवासी अरुण कुमार बोङ्क्षरग रोड स्थित साउथ इंडियन बैंक के एटीएम बूथ पर पहुंचे। रुपये निकासी के बाद वह जाने लगे तभी दो युवकों ने उनसे कहा कि कैंसिल कर दीजिए। जब वह कैंसिल का बटन दबाने गए तो धोखे से एटीएम कार्ड लेकर बदल दिया। जब वह घर जा रहे थे तभी उनके मोबाइल पर निकासी का मैसेज आने लगा। जब वह एटीएम कार्ड देखे तो वह किसी शौकत के नाम से था। उनके खाते से 23 हजार की निकासी और जालसाजों ने नश्ता व खरीदारी में 53 सौ रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत की है। इसी तरह आलमगंज निवासी सुजंती देवी दिनकर चौक के पास आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम से पैसे निकालने गई थी। तभी वहां बाइक सवार दो युवक आए। वह उनसे मदद मांगी। मदद के नाम पर पिन कोड पूछकर एटीएम कार्ड बदल दिया और कहा कि पैसा नहीं निकल रहा है। 24 घंटे बाद ही निकासी कर सकते हैं। इतना बोलकर उनका कार्ड लेकर चले गए। कदमकुआं थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।