पटना ब्यूरो। आईआईटी पटना का 10वां दीक्षांत समारोह 21 मई को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब आईआईटी पटना का दीक्षांत समारोह अपने नए ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। बीते वर्ष ही ऑनलाइन मोड में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। दसवीं कन्वोकेशन सेरिमनी में कुल 630 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी, इनमें बीटेक से 335, एमएससी से 73, एमटेक से 90 और पीएचडी से 132 स्टूडेंट शामिल हैं। यह जानकारी रविवार को एक कांफ्रे ंस के दौरान डीन (एकेडमिक) आईआईटी पटना प्रोफेसर एके ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार 9 बीटेक प्रोग्राम और एमटेक के आठ ब्रांच के स्टूडेंट्स को डिग्री दी जा रही है। केदार नाथ दास मेमोरियल अवार्ड समेत कुल 18 सिल्वर मेडल मेधावी स्टूडेंट्स को प्रदान किया जाएगा। सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री, केमिकल एंड बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज, मेट्रोलॉजिकल और मटेरियल इंजीनियरिंग समेत विभिन्न ब्रांचो के स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। सेरेमनी के चीफ गेस्ट डॉक्टर एन। कलैसेल्वी ( डायरेक्टर जनरल सीएसआईआर) और गेस्ट ऑफ ऑनर टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बोर्ड, नई दिल्ली के सेक्रेटरी आरके पाठक और आईआईटी पटना के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद देशपांडे उपस्थित रहेंगे। साथ ही बड़ी संख्या में फैकल्टी मेंबर्स, आईआईटी पटना के एडमिनिस्ट्रेशन के स्टाफ, सीनेट मेंबर और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहेंगे।
सबसे अधिक बीटेक के स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री
कन्वोकेशन सेरेमनी में कुल 630 छात्रों को स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। इनमें सर्वाधिक 335 स्टूडेंट बीटेक प्रोग्राम के शामिल है। इनमें 276 ब्वॉयज और 59 गल्र्स स्टूडेंट शामिल है। जबकि एचडी में कुल 132 स्टूडेंट में से 100 स्टूडेंट ब्वॉयज है और 32 स्टूडेंट गल्र्स है। सेरेमनी के बारे में जानकारी देते हुए आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर टीएन सिंह ने बताया कि इससे पहले 9वें कन्वोकेशन सेरेमनी में अलग-अलग विषयों के पीएचडी के कुल 100 स्टूडेंट्स शामिल थे और इस बार 32 स्टूडेंट अधिक है। समारोह में सभी ब्वॉयज और गल्र्स स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है । ब्वॉयज घुटनों तक सफेद रंग का पजामा-कुर्ता पहनेंगे जबकि लड़कियों के लिए सफेद रंग का सलवार सूट या साड़ी पहनने का ऑप्शन रखा गया है।
कोर्स डिग्री की कुल संख्या
बीटेक 335
एमएससी 73
एमटेक 90
पीएचडी 132
कुल 630
18 सिल्वर और चार गोल्ड मेडल
सेरेमनी के दौरान मेधावी स्टूडेंट को कुल 4 गोल्ड मेडल और 18 सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। चार गोल्ड मेडल में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल, डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल, चेयरमैन गोल्ड मेडल और आर्यभट्ट गोल्ड मेडल शामिल है। अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के वैसे स्टूडेंट जिन्होंने अपने बैच के अकादमिक प्रोग्राम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है उन्हें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल और अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के वैसे स्टूडेंट , जिन्होंने अकादमी उत्कृष्ट के साथ ही इंस्टिट्यूट एक्टिविटी में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है उन्हें डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। चेयरमैन गोल्ड मेडल पीजी एमटेक के वैसे मेधावी स्टूडेंट्स को दिया जाएगा जिन्होंने सभी ब्रांच में हाईएस्ट स्कोर किया हो। जबकि आर्यभट्ट गोल्ड मेडल एमएससी के सभी ब्रांच में हाईएस्ट स्कोर करने वाले स्टूडेंट को दिया जाएगा। सिल्वर मेडल की कैटेगरी में इंस्टिट्यूट सिल्वर मेडल, इंस्टिट्यूट प्रोफिशिएंसी प्राइज, प्रोफेसर देवेंन्दू मुखर्जी प्राइज और केदारनाथ मेमोरियल अवार्ड शामिल है। प्रोफेसर देवेंन्दू मुखर्जी प्राइज केमिकल एंड बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेस्ट प्रोजेक्ट वर्क सबमिट करने वाले स्टूडेंट को दिया जाएगा इसके अंतर्गत क्रमश: 20,000 और 10,000 की प्राइस मनी दी जाती है।
रैंकिंग सुधारने पर जोर
कन्वोकेशन सेरेमनी के अलावा आईआईटी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते हुए संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर टीएन सिंह ने बताया कि आईआईटी पटना नवगठित आईआईटी में शामिल है और अब रैंकिंग सुधारने पर अधिक से अधिक जोर दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के बेहतर प्रयोग से रिसर्च वर्क लैब से आम लोग तक पहुंचाने की कोशिश है। हाल ही में आईआईटी पटना एशिया के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थानों में 173वां रैंकिंग प्राप्त किया है। इसी प्रकार यंग इंस्टीट्यूशन की कैटेगरी में भी इसकी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। अब एनआईआरएफ रैंकिंग में बेहतर स्थान पाने की कोशिश है। कॉन्फ्र ंस में डॉक्टर सुब्रत हयात, डॉ ऋषि राज, कृपा शंकर सिंह और डॉक्टर अश्वनी असम उपस्थित रहे।