पटना ब्यूरो। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, पटना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में क्षेत्रीय निदेशक डाॅ। अभिलाष नायक ने 20 फरवरी को आयोजित होनेवाली 37वां दीक्षांत समारोह के बारे में बताया। बताया कि मुख्य कार्यक्रम इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित की जायेगी। इस मौके पर उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ समारोह को संबोंधित करेंगें। वहीं दीक्षांत समारोह का क्षेत्रीय समारोह प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर, पटना में आयोजित किया जायेगा। प्रो। केसी सिन्हा, माननीय कुलपति, नालंदा खुला विश्वविद्यालय, नालंदा सम्मानित अतिथि होंगे। इस क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन 17948 शिक्षार्थी डिग्री प्राप्त करने के पात्र है एवं इनमें से 929 शिक्षार्थियों ने व्यक्तिगत रूप से डिग्री प्राप्त करने के लिए सहमति व्यक्त किए है। बताया कि जनवरी 2024 सत्र के लिए प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण 29 फरवरी 2024 तक जारी रहेंगी। इस मौके पर संजया पटेल एवं राजेश कुमार शर्मा, उप-कुलसचिव तथा डाॅ। शालिनी, डाॅ। शैलिनी दीक्षित एवं डाॅ। आसिफ इकबाल सभी सहायक क्षेत्रीय निदेशक मौजूद रहे।