राजधानी पटना में परीक्षा के 50 सेंटर्स बनाए गए थे। आईबीपीएस पीओ के एग्जाम के क्वेश्चन में सबसे टफ रीजनिंग सेक्शन रहा। एग्जामिनेशन सेंटर पर रीजनिंग के टफ होने की चर्चा भी एग्जामिनीज के बीच आम रही। इसके बाद कंप्यूटर के क्वेश्चंस भी टफ थे, जबकि इंगलिश पिछले साल के मुकाबले काफी आसान थी। साथ ही जीके, जीएस और मैथ्स के क्वेश्चंस मिला-जुला कर ठीक रहे।
इंगलिश में ही अच्छा स्कोर नहीं
हालांकि पीओ की तैयारी कराने वाले एक्सपर्ट टीचर दिनेश कुमार ने बताया कि बिहार के स्टूडेंट्स हर बार इंगलिश में ही अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं। जबकि रीजनिंग और मैथ्स पर उनकी अच्छी कमांड रहती है। चूंकि इस बार इंगलिश आसान रही, इसलिए बिहार के स्टूडेंट्स अच्छी संख्या में निकल पाएंगे। एक्सपर्ट दिनेश कुमार के अनुसार 250 नंबर की इस परीक्षा में कट ऑफ 190 जा सकता है.