पटना ब्‍यूरो। हृदय से संबंधित रोगों के इलाज के लिए समर्पित निंति कार्डियक केयर की ओर से हृदय रोगियों की जांच की पहल की गई। इन शिविरों में लगभाग 550 लोगों ने हृदय रोगों की जांच कराई। लगभग 100 लोगों में हृदय से संबंधित रोगों की हुई पुष्टि हुई। शिविरों में लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, इको या टीएमटी के साथ-साथ डॉक्टरी सलाह भी दी गई। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ। गिरीजा शंकर झा ने कहा कि हृदय रोग की पुष्टि होना किसी के लिए भी चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन सही देखभाल और समय पर इलाज से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। जिन लोगों में हृदय रोग की पुष्टि हुई है, उन्हें अपनी जीवनशैली में सुधार लाने की आवश्यकता है। नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, और तनाव कम करने की कोशिश करनी चाहिए.इसके साथ ही, दवाइयों का सेवन नियमित रूप से करें और अपने चिकित्सक से समय-समय पर परामर्श लेते रहें। संस्था के बिजनेस डायरेक्टर राज सेहगल ने बताया कि मध्यवर्गीय परिवार के सदस्य भी हृदय रोग से पीडि़त हो रहे हैं। लेकिन जागरूकता और पैसे के अभाव में वो हृदय रोग के लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं। नतीजा जीवन क्षति के रूप में सामने आता है। ऐसे में हमलोगों ने समाज के हर तबके को मद्देनजर रखते हुए नाममात्र शुल्क पर हृदय के सभी जरूरी जांच करने का फैसला लिया।