पटना ब्यूरो। बायपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में रविवार को मेगा निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गयाङ इस कैंप में 200 से ज्यादा लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया तो वहीं डॉक्टरों से परामर्श भी पाया। कैंप में कई महंगी जांचे मुफ्त में की गई जिसमें अल्ट्रासाउंड, इको, ईसीजी, टीएसएच, आरबीएसस, के्रटनीन, ब्लड शुगर आदि शामिल रहा।
कार्डियोलॉजिस्ट डॉॅ बीबी भारती ने बताया कि कैंप आश्चर्य जनक रहा। कैंप में जांच के दौरान 50 प्रतिशत लोगों में फैटी लीवर डिटेक्ट हुआ तो वहीं 20 लोगों में कोरोनरी ऑर्टरी ब्लॉकेज पाया गया। 15 नए शुगर के मरीज भी मिले। 20 लोगों को रकतचाप मानक से ज्यादा था। अल्ट्रासाउंड में 10 लोगों में गॉल ब्लैडर में स्टोन मिला तो वहीं पांच लोगों के किडनी में स्टोन पाया गया।
डॉॅ बीबी भारती ने बताया कि कैंप में हृदय रोग, जेनरल सर्जरी और किडनी रोग के डॉक्टर इलाज किए। आज के कैंप में ओपीडी में मैं, डॉॅ अनिल कुमार सिंह, डॉॅ अनिल ओझा, डॉॅ विकास कुमार (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ संतोष कुमार, डॉॅ आलोक कुमार (जेनरल सर्जन) और डॉॅ राजेश्वर राव(किडनी रोग) मरीजों को देखे।