पटना(ब्यूरो)। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में होटल मौर्या के रेस्टोरेंट बालीवुड ट्रीट के बाहर हर्ष फायङ्क्षरग करने के आरोपित सौरव कश्यप की बीएमडब्ल्यू कार पुलिस ने जब्त कर ली। हालांकि, सौरव फरार है। वह पाटलिपुत्र इलाके में रहता है। पुलिस ने घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज से उसकी तस्वीर निकाल कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की है।
आरोपित सौरव ठेकेदार
थानेदार अरुण कुमार के मुताबिक, जांच में पाया गया कि सौरव ठेकेदार है। उसके पास लाइसेंसी पिस्टल है। मौके से जब्त खोखे को बैलिस्टिक जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेजा जाएगा। सौरव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उसके हथियार का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की जाएगी। गौरतलब है कि 21 जून की रात लगभग 12 बजे शादी की सालगिरह मना कर लोग रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे। तभी सौरव ने पांच राउंड फायङ्क्षरग कर दी थी। रेस्टोरेंट के मैनेजर की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और मौके से चार खोखे जब्त किए गए थे। पुलिस के आने से पहले सौरव कार से फरार हो गया था।