- एक अच्छा नेतृत्व ही सुनिश्चित कर सकता है जबावदेही
PATNA : आम चुनाव में मजबूत पीएम कैंडिडेट का होना बहुत जरूरी है। जब लीडरशिप अच्छी होगी, तभी उसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे। आज के समय में राजनीति करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, पर लोगों को सही नेतृत्व अब तक नहीं मिल पाया है। यही वजह है कि जो भी बातें होती हैं, हवा हो जाती हैं। इनमें कोई दम नहीं होता। अगर मजबूत नेतृत्व हो, तो ऐसी स्थिति शायद न हो। पांच साल के अंतराल में लोगों की अपेक्षाएं इस पर ही आधारित हैं। ऐसे में किसी भी पार्टी को वोटिंग से पहले एक बार जरूर सोच लेना चाहिए। दूसरे मुद्दे के रूप में भ्रष्टाचार है, जिसके कारण आमलोगों का पैसा बर्बाद हो रहा है। डेवलपमेंट, बेटर एजुकेशन और जवाबदेही इसमें सबकुछ सुनिश्चित करने की बात है, पर अभी जो हालात देश के सामने हैं, वह बहुत खराब है। टैक्स पेयर्स का पैसा अगर यूं ही बर्बाद होता रहा, तो फिर यह बेहद मुश्किल होगा, जिसमें लोगों के हित की कोई बात हो। सरकार के कामकाज में पारदर्शिता का होना इसकी पहली शर्त है। इस शर्त को पूरा किया जाता है, तभी यह सोचना सही होगा कि आम आदमी के साथ न्याय हो। अन्य मुद्दों में महंगाई सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं। पिछले तीन साल में आम जरूरत की चीजें बहुत महंगी हो गई हैं। भोजन सहित दैनिक जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान पर पहंच गई हैं। सरकार को इस पर लगाम लगाना चाहिए।
एहतेशाम अहमद, प्रोफेशनल