पटना ब्‍यूरो। राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) मेजर ध्यानचंद अंडर-17 हाॅकी प्रतियोगिता का खिताब बालिका वर्ग में पटना की राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर ने तथा बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल ने जीता। बालक वर्ग के फाईनल में +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल ने संत पीटर्स सेकेण्ड्री स्कूल को 5-0 तथा बालक वर्ग में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 4-0 से हराया।
खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में संपन्न तीन दिवसीय प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर का खिताब बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल अमरेन्द्र कुमार सिंह तथा बालिका वर्ग में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर की सिद्धि को दिया गया।
प्रतियोगिता समाप्ति के उपरान्त बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार, एन.आई.एस। कोच ने किया। मैच के निर्णायक संजय तिवारी, जाॅनी कुमार, अमर भारती, मनोज कुमारी, मिनी कुमारी, प्रिति कुमारी, मुन्द्रिा, नरेन्द्र कुमार, अपराजिता, रवि सिंह चिट्टु, अनुज कुमार, नीतीश, विकास यादव, रामबली, राजु कुमार, शिवानी और नवनीत कौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।