पटना ब्यूरो। गंगा का पानी पटना में तीन जगह खतरे के निशान से ऊपर है, हालांकि अब सभी जगहों पर जलस्तर स्थिर है। गांधी घाट के अलावा फतुहा के कटैयाघाट और हाथीदह में पानी ज्यादा है। पिछले कुछ दिनों से जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से दियारा क्षेत्र के लोग सशंकित थे। उन्हें पलायन की ङ्क्षचता सता रही थी। लेकिन अब पानी न बढऩे से लोगों ने राहत की सांस ली है। कोइलवर में सोन का जलस्तर स्थिर है तो पुनपुन, पुराना पुल फतुहा के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। एक सप्ताह पूर्व तक गंगा के पानी में तेजी से कमी आ रही थी। लगा कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सभी जगहों पर पानी में तेजी से वृद्धि होने लगी। गांधी घाट और हाथीदह में जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर है, हालांकि दीघा घाट और मनेर में पानी बढऩे के बावजूद यह खतरे के निशान से नीचे रहा। सोमवार सुबह गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर जबकि हाथीदह में यह 55 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया।
::: स्थान-खतरे का निशान-जलस्तर-प्रवृत्ति:::::
मनेर- 52.00-51.35-स्थिर
दीघा घाट- 50.45-50.10-स्थिर
गांधी घाट- 48.60-49.03-स्थिर
हाथीदह-41.76-42.31-स्थिर
फतुहा-47.40-47.65-स्थिर