पटना ब्‍यूरो बिहार में पहली बार किसी मरीज का सफल ऑसिया इम्प्लांट कर के वरिष्ठ ईएनटी एवं कोक्लियर इम्लांट सर्जन डॉ। रश्मि प्रसाद ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 82 साल के एक बुजुर्ग का ऑसिया इम्प्लांट किया जिनकी सुनने की क्षमता बिल्कुल समाप्त हो गई थी। उन्हें समाज में अनादर का भाव महसूस होता था। वो डॉ। रश्मि ईएनटी केयर सेंटर में डॉ। रश्मि को दिखाया। उन्हें ऑसिया इम्लांट कराने की सलाह दी गई। मरीज ऑसिया इम्प्लांट कराने के लिए राजी हो गए। इसके बाद डॉ। रश्मि ने सेंटर पर इनका सफल इम्प्लांट किया। अब मरीज पूरी तरह से सुनने में सक्षम है। इसके साथ ही डॉ। रश्मि बिहार में किसी मरीज का ओसिया इम्प्लांट करने वाली पहली डॉक्टर बन गयीं।
बिहार में पहली बार किसी मरीज का ऑसिया इम्प्लांट करने के बाद डॉ। रश्मि ने बताया कि ऑसिया इम्प्लांट एक पीजो इलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन इम्प्लांट है। जिसे कान के पीछे की हड्डी पर टाइटेनियम फिक्सर से फिक्स कर दिया जाता है, जो हड्डी के संचालन के माध्यम से ध्वनि कंपन को सीधे आंतरिक कान तक पहुंचाता है। पांच साल के ऊपर किसी उम्र में जिनकी सुनने की क्षमता पूरी तरह समाप्त हो गई है और जो मशीन नहीं लगाना चाहते हैं, वो ऑसिया इंप्लांट करवा सकते हैं। इस इंप्लांट को बाहरी कान को बायपास कर के लगाने से कान की समस्या जैसे-खुजली, कान बहना, कान में दर्द आदि नहीं होती है।
हाल में डॉ। रश्मि ईएनटी केयर सेंटर नए विस्तारित रूप में रुकनपुरा के अभियंता नगर, रामनगरी स्थित एवरग्रीन कॉम्प्लेक्स में संचालित हो रहा है। यहां नाक, कान और गला(ईएनटी) से संबंधित पूरी इलाज की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है। यहां कान की हर तरह की जांच, इंडोस्कोपी, अत्याधुनिक मशीन, अल्ट्रासोनोग्राफी, बॉयोप्सी और माइक्रो सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।