पटना (ब्यूरो)। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्तर पर फुटबाल खिलाड़ी तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग ने पूरे राज्य से तीन शारीरिक शिक्षकों विशेष प्रशिक्षण देने के लिए तैयार किया है। इसमें रजनीश पांडेय, पूर्णिया, अशोक कुमार, पटना और फखरूद्दीन, बेतिया जिले के शारीरिक शिक्षक शामिल है। ये शिक्षक शिक्षा मंत्रालय की पहल पर फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबाल एसोसिएशन (फीफा) द्वारा दो-तीन अक्टूबर को सबलपुर, ओडिशा में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।
जिला स्तर पर तैयार किए जाएंगे फुटबाल के मास्टर ट्रेनर
ओडिसा से फुटबाल का प्रशिक्षण प्राप्त कर ये तीन शारीरिक शिक्षक जिला स्तर पर एक-एक फुटबाल का मास्टर ट्रेनर तैयार करेंगे। धीर-धीरे सभी स्कूलों में नियुक्त शारीरिक शिक्षक को फुटबाल में ट्रेंड किया जाएगा। ये शिक्षक प्रतिदिन स्कूलों में आयोजित होने वाली खेल योजना के तहत बच्चों का चयन कर फुटबाल के लिए प्रशिक्षित करेंगे। फुटबाल के लिए उन्हीं बच्चों का चयन किया जाएगा जो इसमें रुचि रखते हैं।
स्कूलों में तैयार किए जाएंगे फुटबाल मैदान
जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) श्याम नंदन ने बताया कि जिले के किस स्कूल में फुटबाल लायक मैदान है, इसकी सूची तैयार की जा रही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से फुटबाल ग्राउंड वाले स्कूल की सूची मांगी गई है। सूची प्राप्त होने के बाद स्कूल के मैदान को फुटबाल ग्राउंड के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि बच्चे फुटबाल खेल सकें। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चे की पढ़ाई के साथ-साथ फुटबाल के खेल में भी आगे बढ़े और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फुटबाल के टीम में इनका चयन हो सके।