पटना ब्यूरो।
आईपीएल को लेकर जहां पहले से ही राजधानी का महौल क्रिकेट मय है। वहीं इसको लेकर स्टटेबाजी का धंधा भी जोरों पर है। इस मामले में स्टटेबाजों के कई ग्रुप शहर में एक्टिव हैं। इन्हीं ग्रुप के बीच शुक्रवार की रात दो बजे के करीब पैसे का लेन देन को लेकर गोलीबारी की घटना हुई।
कंकड़बाग थाना क्षेत्र की पीसी कालोनी में साईं हास्पिटल के नजदीक शुक्रवार की देर रात सटोरियों ने फायरिंग करके इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस ने मौके से खोखा, बाइक और स्कार्पियो जब्त की है। साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान चांदमारी रोड निवासी रोहित के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक के मोबाइल की जांच से मालूम हुआ कि वे आइपीएल में सट्टेबाजी करते थे। बुकी और सटोरियों के गिरोह का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही फायरिंग में शामिल अन्य अभियुक्तों का भी पता लगाया जा रहा है। सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी की है। आइपीएल में सट्टेबाजी को लेकर विवाद में फायरिंग हुई थी।
कंकड़बाग एचएचओ ने एसएसपी को नहीं दी थी जानकारी
इस मामले में कंकड़बाग थाना के एसएचओ ने एसएसपी या फिर वरीय अधिकारियों को जानकारी नहीं दी थी। लेकिन इसकी सूचना थाना स्तर से वरीय अधिकारियों को नहीं दी गई थी। बताया जाता है कि पकड़े गए युवक से थाने का एक निजी चालक साठ-गांठ कर रहा था। स्थानीय लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना एसएसपी तक पहुंचाई। इसके बाद सदर एएसपी को जांच के लिए थाने भेजा गया। तब पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। हालांकि, निजी चालक की भूमिका को लेकर वरीय अधिकारी चुप्पी साधे हैं। उस निजी चालक पर पूर्व में मारपीट करने और पुलिस की धौंस जमा कर उगाही करने का आरोप लगा था। तत्कालीन सदर एएसपी ने उसे हटाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके वह काम कर रहा है।
रुपयों के बंटवारे को लेकर हुई थी मारपीट
सूत्रों की मानें तो आइपीएल में सट्टा लगाने वाले युवक साईं हास्पिटल के पास इक_ा हुए थे। तभी पत्रकार नगर से भी कुछ सटोरी पहुंच गए। रुपयों के बंटवारे को लेकर उनके बीच पहले जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो युवकों के सिर फट गए। इसके बाद एक युवक ने फायङ्क्षरग शुरू कर दी। गोली चलते ही पत्रकार नगर से आए युवक फरार हो गए। एएसपी ने बताया कि विवाद में शामिल सभी युवक आपस में परिचित हैं।
फुटेज में दिखे थे दस युवक
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें दस युवक आपस में झड़प करते नजर आए। साथ ही दो राउंड फायङ्क्षरग की भी पुष्टि हुई। गिरफ्तार रोहित ने कुछ लड़कों के नाम बताए हैं। इनमें से कई बाहर के रहने वाले हैं। थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।