पटना ब्यूरो । जेडी वीमेंस कालेज में शुक्रवार को रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा कालेज की छात्राओं के लिए वित्तीय साक्षरता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रिजर्ब बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक राजेश बरुआ और मलय रंजन ने बचत के महत्व, चक्रवृद्धि ब्याज, 72 के नियम (बचत पर ब्याज), बचत लक्ष्य व व्यय प्रबंधन पर विस्तार से श्रव्य दृश्य माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया । सत्र में निवेश करने में बरती जाने वाली सावधानी, लिक्विडिटी का महत्व साइबर सिक्यूरिटी, बैंकिंग सिक्यूरिटी आदि विषय पर प्रकाश डाला गया। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्राओं ने बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं व समाधान से संबंधित प्रश्न पूछे। मनोविज्ञान विभाग की डा ज्योतिमा पाण्डेय, डा विधाता दीक्षित, नवजोत कौर, डा रीना एवं हिंदी विभाग के डा नलिनी रंजन और दोनों विभाग की छात्राएं उपस्थित रही।