पटना ब्यूरो । राज्य के सभी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों, प्रभावित बच्चों एवं ट्रांसजेंडरो हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित बिहार शताब्दी एड्स पीडि़त कल्याण योजना एवं परवरिश योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में एक राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य भर के बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी, विभिन्न ए आर टी केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी, समाज कल्याण निदेशालय के पदाधिकारी, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी एवं एन आई सी के पदाधिकारीगण शामिल हुए। इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक अनिल कुमार द्वारा किया गया।
अनिल कुमार ने अपने संबोधन में सभी संबंधित पदाधिकारीगणों को कहा कि राज्य के सभी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों, प्रभावित बच्चों एवं ट्रांसजेंडरों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बिहार में प्रभावी एचआईवी ऐड्स (प्रीवेंशन एंड कंट्रोल) एक्ट 2017 को प्रभावी ढंग से लागू कर उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान में बिहार शताब्दी एड्स पीडि़त कल्याण योजना का संचालन बिहार राज्य से नियंत्रण समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसमें तकनीकी सहयोग एन आई सी के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के लाभार्थी ऑनलाइन, मोबाइल एप्लीकेशन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ पा सकते हैं। कार्यशाला में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त सचिव धृति जैसलीन शर्मा, समाज कल्याण निदेशालय के एम एम हाशमी, समिति के अपर परियोजना निदेशक डॉ एनके गुप्ता, संयु1त निदेशक मनोज कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक सरिता कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।