पटना (ब्यूरो)। राजधानी पटना ही नहीं बल्कि राज्य के सबसे खूबसूरत स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में गिने जाने वाले कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स पर अतिक्रमण करने वालों की नजर लग गई है। यह स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स वैसे तो चारदीवारी से घिरा हुआ है, लेकिन मलाही पकड़ी की तरफ का पूरा इलाका अतिक्रमित हो चुका है।
गेट पर ही अतिक्रमण
इस स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में जाने के लिए गायत्री मंदिर रोड से आने के बाद मेन एंट्री है। इसके अलावा कंकड़बाग ऑटो स्टैंड से मलाही पकड़ी चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर कॉम्प्लेक्स की शुरुआती दीवार के पास ही एंट्री गेट है। इस गेट के सटे ही पूरे क्षेत्र को अतिक्रमित कर लिया गया है। जबकि इस गेट पर कोविड कैंप का बोर्ड भी लगा हुआ है। अतिक्रमण का यह हाल है कि इस गेट के सामने ही चूल्हा जलाकर खाना बनाया जाता है।
लंबी दूरी तक अतिक्रमण
गेट नंबर एक से लेकर आगे बढऩे पर पूरे दिवार से सटे क्षेत्र का एक-एक इंच अतिक्रमित कर लिया गया है। अच्छे खासे घर बना लिए गए हैं। इन सबके लिए सुरक्षा दीवार का सहारा लिया गया है। ऐसे में स्टेडियम की सिक्योरिटी पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। इस स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में हमेशा कोई न कोई आयोजन होते रहता है। इसके अलावा कोविड सेंटर स्थापित होने से पहले यहां हर सुबह बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए भी जाते रहते थे।
लोगों से होती है बकझक
इस इलाके के लोगों का कहना है कि ये अतिक्रमण कर के बनाई गई झोपड़पट्टी असामाजिक तत्वों के जुटान का भी जगह है। कई बार स्थानीय पुलिस खुद यहां आकर तफ्तीश कर चुकी है। बाइक या वाहन चलाने वालों से भी ये लोग उलझ जाते हैं। चूंकि रास्ता हर वक्त चालू रहता है तो हर रोज किसी ने किसी ने बखेड़ा हो ही जाता है। अतिक्रमण हो जाने के कारण आस-पास गंदगी भी फैली रहती है।
दूसरी तरफ हालत ठीक
स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के मुख्य गेट के दोनों तरफ जहां तक सुरक्षा ग्रिल लगी हुई है। उस तरफ के हालात कुछ बेहतर हैं और सफाई भी ठीक-ठाक हालत में दिखती है। लोगों का कहना है कि अगर अतिक्रमण से बचाना है तो प्रशासन को दूसरी तरफ भी सुरक्षा ग्रिल को लगाना होगा।
यहां बना है कोविड सेंटर
ज्ञात हो कि कोरोना की लहर के दौरान इस स्टेडियम को कोविड सेंटर के रूप में बदला गया था। तब बड़ी मात्रा में लोगों को इसमें एडमिट किया गया था। इसके अलावा 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कोविड वैक्सीन सेंटर को भी इसमें शुरू किया गया था। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस बार भी इस स्पोटर््स कंप्लेक्स में कोविड सेंटर बनाया गया है। इसकी क्षमता 110 बेड की है।