पटना ब्यूरो।World Emoji Day: इमोशन को जाहिर करने के लिए चित्र एक माध्यम होते हैं। उसी प्रकार आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स के दौर में इमोजी शब्दों के लिए संदेशवाहक के रूप में व इमोशन बयां करने के लिए प्रचलित हैं। इसका प्रयोग तेजी से युवाओं के बीच हो रहा है। हाल ही में हुए सर्वे में यह भी दिखा है कि सीनियर सिटीजन भी खासतौर पर लिखने की बजाय इमोजी का यूज ज्यादा कर रहे हैं। एक वाक्य लिखने से बेहतर यह इसके प्रयोग को अधिक अपना रहे हैं। वैसे भी कहा गया है एक चित्र हजार शब्दों के बराबर होता है। सोशल मीडिया साइट्स पर करीब 2800 इमोजी है इसका यूज रोजाना हो रहा है। आज वल्र्ड इमोजी-डे पर हमने शहर के अलग-अलग एज ग्रुप के लोगों से बातचीत की। इनका कहना है कि लिखने से ज्यादा इमोशन इमोजी से बेहतर बयां कर सकते हैं। आ पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट।
सैल्यूट: लक्ष्य बताते हैं कि यह मेरा फेवरेट है। एक तो इससे दूसरे की रिस्पेक्ट होती है। इसलिए मुझे यह बहुत पसंद है। जब भी बड़ा कोई मुझसे किसी काम को बोलता है तो मैं सैल्यूट इमोजी ही सेंड करता हूं।
साइलेंट इमोजी: सौर्या बताती हैं कि जब मैं किसी से बात करती हूं और उसकी बात से बोर होने लगती हूं। तब मैं अक्सर चुप करने वाला इमोजी भेज देती हूं। उसके साथ कई और भी इमोजी भेजती हूं, ताकि उसे मेरी बात गलत न लगे।
ओपन हैंड्स स्माइल: मयूख राज बताते हैं कि मुझे गुस्सा बहुत कम आता है और ज्यादातर हंसता रहता हूं। मुझे ये इमोजी ज्यादा पसंद है। अक्सर चैंटिंग में इसका यूज करता हूं। कभी कुछ समझ नहीं आता कि क्या लिखा जाए, तब भी यह स्माइल विद ओपन हैंड्स इमोजी भेज देता हूं।
सीनियर सिटीजन की पसंद यह इमोजी
मुस्कुराता चेहरा: सीनियर के बीच इमोजी में थम्स अप, रेड लव हार्ट, ओके हैंड और मुस्कुराता हुआ चेहरा पॉपुलर है। यानी हार्ट वाले इमोजी, रोने वाले इमोजी और स्माइल वाले इमोजी का ज्यादा इस्तेमाल सीनियर सिटीजन करते हैं।
ओके का चलन हुआ कम
युवाओं के मुताबिक पहले ऑल गुड यानी ओके का चलन तेजी से बढ़ा था, लेकिन अब धीरे-धीरे इकस मोहभंग हो गया है। उनकी माने तो उन्हें चेक मार्क बटन इमोजी पसंद है। क्योंंकि हर व1त सीरियस रहना जरूरी नहीं।
यह इमोजी भी है चलन में
मेल्टि फेंस इमोजी, फेस विथ पीकिंग आइस, डॉटेड फेस लाइन, पाम फेसिंग अप, थंब क्रॉस, प्वाइंटिंग एट व्यूवर,डायग्नल माउथ, फेस होल्डिंग, बैक टियर्स, हार्ट हैंड, फायर, चेक मार्क बटन, स्टार, हैंडशेक, पार्टी पोपर।
इसलिए मनाया जाता है इमोजी डे
17 जुलाई को वल्र्ड इमोजी डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत साल 2014 में जेरेमी बर्ज ने की थी, जो इमोजीपीडिया के फाउंडर हैं। जापान के शिगेताका कुरीता को फादर आफ इमोजी कहा जाता है। उन्होंने 1999 में इमोजी के 176 सेट तैयार किए थे। बाद में साल 2010 में यूनिकोड में इमोजी के इस्तेमाल होने लगे। इसके बाद सभी सोशल मीडिया पर इमोजी का प्रयोग होने लगा