पटना(ब्यूरो)। बांग्लादेश एयरवेज के विमान बीबीसी 371 ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। यह विमान ढाका से काठमांडू के लिए उड़ा था। इसके बाद इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई। उसके बाद इमरजेंसी ंलैैंडिंग करानी पड़ी। लैंडिंग तकरीबन 12 बजे हुई। विमान में तकनीकी गड़बड़ी के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पटना में लैंडिंग की अनुमति मांगी। जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दे दी गई। इससे पहले एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों को अलर्ट कर दिया गया। विमान में 70 यात्री व सात क्रू मेंबर सवार थे्र। विमान ने ढाका से उड़ान भरी थी। इसे काठमांडू में लैंड करना था। एयरपोर्ट सूचना केंद्र के एक कर्मी ने बताया कि यह विमान तकरीबन चार घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर रुका रहा। विमान के कूलिंग सिस्टम में कुछ गड़बड़ी हुई थी। इसके अलावा विमान को पटना में रिफ्यूएल भी किया गया। जब तक यह विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा तब तक इसके यात्री विमान में ही रहे। उन्हें विमान से उतरने की अनुमति नहीं दी गई। तकनीकी गड़बड़ी ठीक होने के बाद विमान ने चार बजकर दो मिनट पर काठमांडू के लिए फिर से उड़ान भरी।
विदेशी विमान की लैंडिंग से लोगों को हुआ आश्चर्य
अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं होने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर विदेशी विमान की लैंडिंग नहीं होती है। इस वजह से बांग्लादेश एयरवेज के विमान को लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ था। इस विमान ने पटना में क्यों लैंड किया, हर कोई जानना चाह रहा था। इस वजह से दो बजे के आसपास एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। मीडिया कर्मी भी वहां पहुंचने लगे। हर कोई विमान व उससे जुड़ी सूचनाओं के बारे में जानना चाह रहा था।
बिहार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होना चाहिए- रूढ़ी
एयरपोर्ट पर ऊहापोह की स्थिति के बीच सारण के सांसद सह कॉमर्शियल पायलट राजीव प्रताप रूढ़ी एयरपोर्ट से बाहर आए। मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेरा। उन्होंने बताया कि वे अभी एक विमान लेकर यहां आएं हैं। उन्हें सूचना मिली कि बांग्लादेश एयरवेज के एक विमान की यहां पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इसमें 70 यात्री हैं। उन्होंने पटना में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि पटना एयरपोर्ट के नाम के साथ अंतरराष्ट्रीय जुड़ा हुआ है, लेकिन यह अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है। राज्य सरकार की नीतियों की वजह से बिहार में अभी एक भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नहीं है। पटना हाई कोर्ट ने भी पटना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जरूरत बताई है।