पटना ब्‍यूरो। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 25 जून यानी मंगलवार को राज्यस्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राज्य के 11 शहरों में 341 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 167 महिला व 174 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं। परीक्षा को लेकर बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का आग्रह किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से उडऩदस्ता टीम सक्रिय रहेगी।

आठ बजे करना होगा रिपोर्ट
सीईटी-बीएड परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने केंद्र पर प्रात: साढ़े आठ बजे पहुंचना होगा। किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं अन्य फोटो पहचान पत्र के बिना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पूर्व यानी सुबह साढ़े दस बजे के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दो प्रतियों में रखना होगा। दोनों प्रतियां फोटोयुक्त होंगी। दोनों ही प्रतियों को लेकर वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक की उपस्थिति में अभ्यर्थी को हस्ताक्षर करना होगा। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 2,088,18 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बता दें कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट से लाग-इन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों के सामने तीन विकल्प दिखेंगे। अभ्यर्थी तीसरा विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र प्रदर्शित होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके ङ्क्षप्रटआउट ले सकेंगे। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो। अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

इन शहरों में बनाए गए केंद्र
पटना शहर में 79 परीक्षा केंद्रों पर 61,580 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें 34 केंद्रों पर 28,986 महिला और 45 केंद्रों पर 32,592 पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। गया शहर में 40 केंद्रों पर 27,306 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें 17 केंद्रों पर 12370 महिला व 23 केंद्रों पर 14936 पुरुष अभ्यर्थी होंगे। मुजफ्फरपुर शहर में 41 परीक्षा केंद्रों पर 25,916 अभ्यर्थी होंगे। 21 केंद्रों पर 13,946 महिला एवं 20 केंद्रों पर 11,970 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दरभंगा शहर में 43 केंद्रों पर 24,054 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें 23 केंद्रों पर 12,369 महिला और 19 केंद्रों पर 11,298 पुरुष अभ्यर्थी होंगे। दरभंगा में एक परीक्षा केंद्र शिक्षा शास्त्री के 386 अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया है। इस केंद्र पर 129 महिला एवं 257 पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। भागलपुर शहर में 26 परीक्षा केंद्रों पर 13,372 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें 12 केंद्रों पर 7374 महिला और 14 केंद्रों पर 5,998 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। आरा शहर में 18 केंद्रों पर 13,103 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें नौ केंद्रों पर 6,594 महिला और नौ केंद्रों पर 6,509 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। मधेपुरा शहर में 20 परीक्षा केंद्रों पर 10458 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। इनमें 10 केंद्रों पर 4,939 महिला और 10 केंद्रों पर 5,519 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। पूर्णिया शहर में 23 केंद्रों पर 9,829 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें 13 केंद्रों पर 5273 महिला और 10 केंद्रों पर 4,556 पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। हाजीपुर शहर में 21 केंद्रों पर 8361 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें 11 केंद्रों पर 4487 महिला और 10 केंद्रों पर 3874 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। छपरा शहर में 14 परीक्षा केंद्रों पर 7,598 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें आठ केंद्रों पर 4436 महिला और छह केंद्रों पर 3162 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। मुंगेर शहर में 16 परीक्षा केंद्रों पर 7241 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें नौ केंद्रों पर 3978 महिला और सात केंद्रों पर 3263 पुरुष अभ्यर्थी होंगे।