पटना ब्‍यूरो। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पटना एवं नालंदा जिला के कालेजों में दूसरी सूची से 55 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन कराया। बुधवार को कुलपति प्रो। आरके सिंह ने डीएसडब्ल्यू के साथ नामांकन की समीक्षा किया। बताया गया कि राजधानी के प्रमुख कालेजों में दूसरी मेधा सूची 85 प्रतिशत सीट फुल हो गए है। इसमें एएन कालेज, कालेज आफ कामर्स, आर्टस एंड साइंस, जेडी वीमेंस कालेज, टीपीएस कालेज में नामांकन के लिए करीब 90 प्रतिशत सीटें भर गई है। इसके अतिरिक्त बीडी कालेज, आरकेडी महाविद्यालय, श्रीअरविंद महिला कालेज, जीजीएस कालेज पटना सिटी, बीएस कालेज दानापुर, महिला कालेज खगौल में भी 80 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गई है। दूसरी मेधा सूची भी बुधवार को जारी कर दिया गया है। इससे गुरुवार से नामांकन होगा।

स्लाइडअप की सुविधा खत्म, जहां मिले वहां कराएं नामांकन

डीएसडब्ल्यू प्रो। एके नाग ने बताया कि स्लाइडअप की सुविधा खत्म हो गई। तीसरे मेधा सूची में जिन अभ्यर्थियों को जो च्वाइस रैंक में मिला होगा, उन्हें वहां नामांकन ले लेनी चाहिए। नामांकन नहीं लेने की स्थिति में वह इससे वंचित भी हो सकते है। जिन कालेजों में कुछ सीटें खाली रह जाएंगी। उन सीटों पर नामांकन के लिए जल्द ही कमेटी निर्णय लेगी। इसके आलोक में उन कालेजों में नामांकन लिए जाएंगै।

तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन : 26 जून

तीसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : एक जुलाई

तीसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलीडेशन : दो जुलाई

कक्षा आरंभ : चार जुलाई