पटना (ब्यूरो)। आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बेनर तले चालकों ने शुक्रवार को पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क आटो स्टैंड से हिट एंड रन कानून के खिलाफ विरोध में मार्च निकाला। गृह मंत्री अमित शाह का पुतला लेकर नारेबाजी की। जिला प्रशासन ने डाकबंगला चौराहे पर जुलूस को रोक दिया। आंदोलनकारियों के हाथों से पुतला जब्त कर लिया।चालकों के प्रतिनिधमंडल फेडरेशन प्रदेश महासचिव राजकुमार झा के नेतृत्व में जिलाधिकारी डा। चंद्रशेखर से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में पटना जिला आटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव, उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, संतोष चौधरी, पटना जिला रिक्शा चालक संघ से हिमांशु कुमार, मनोज कुमार, पटना कैब यूनियन से शिवशंकर शर्मा, कन्हैया कुमार शामिल थे। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आपके मांगपत्र को केंद्र सरकार को भेज देंगे। लोकतंत्र में अपने हक के लिए आवाज उठाने का अधिकार हर किसी को है, मगर आंदोलन के दौरान किसी को जानमाल का नुकसान न हो इस बात का ख्याल रखें। जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद राजकुमार झा ने कहा कि बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर चालकों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया है और यह आंदोलन कानून को रद्द होने तक चलता रहेगा।