पटना ब्यूरो। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े, डीएम डॉ। चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा जहाज पर सवार होकर नासरीगंज घाट से नारियल घाट, फक्कड़ महतो घाट, रामजीचक स्कूल समीप घाट, रामजीचक घाट, रामजीचक बाटा घाट, रामजीचक नहर घाट, शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट, मीनार घाट, दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, गेट नं। 93, गेट नं 88, गेट नं 83 निरीक्षण किया। जिसमें एजेंसियों को छह दिनों में छठ घाटों के सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
एप्रोच रोड रहेगा खाली
निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बन रहे एप्रोच रोड पूरी तरह से खाली रहे। पूजा के दौरान घाट पर पहुंचने में श्रद्धालुओं कोई बाधा न हो। घाटों पर बेहतर सफाई व लाइटिंग सुनिश्चित की जा रही है। नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट एक्टिव रहे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाएगा। सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें।
यातायात प्रबंधन का दिया निर्देश
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर डीएम डॉ। चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सड़कों की मरम्मति एवं यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक हुई। डीएम द्वारा सभी निर्माण एजेंसियों को पर्व-त्योहार के दौरान सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की ससमय मरम्मती कराने व यातायात में अवरोधों को दूर करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीएम डॉ। चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में छठव्रती एवं श्रद्धालुगण सपरिवार गंगा के छठ घाटों पर अघ्र्य देने के लिए पहुंचते हैं। शहरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्य के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं यातायात में अवरोध से दुर्घटना की संभावना और जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति और यातायात प्रबंधन अत्यावश्यक है।
30 से एजेंसी नहीं करेंगी नया काम
डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि 5 अक्टूबर को नहाय-खाय से छठ महापर्व शुरू हो रहा है। सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया कि छठ पूजा प्रारंभ होने से तीन दिन पहले सभी सड़कों को मोटरेबल करना सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़, उनकी सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएम ने निर्माण एजेंसियों को यह भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर से छठ पूजा की समाप्ति तक कोई नया निर्माण कार्य नहीं किए जाएंगे। यदि कार्य किया जाता है तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष कार्रवाई करेंगे।
गड्ढों की मरम्मती कर मोटरेबल बनाएं
डीएम डॉ। सिंह ने कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया कि अशोक राजपथ, दीघा, पटना सिटी, गांधी मैदान एवं अन्य पथों पर गड्ढों की मरम्मती कर मोटरेबल बनाएं। डीएम डॉ। सिंह ने कहा कि जहां कहीं पथ निर्माण विभाग या नमामि गंगे एवं अन्य एजेंसियों का कार्य हो रहा है, वहां संबंधित विभाग, संस्था का बोर्ड, बैनर लगा रहे ताकि पता चले कि किस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है।