पटना ब्‍यूरो। 1 जून को पटना साहिब तथा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में दिव्यांग जनों सहित सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप आईकॉन नीतू नवगीत ने जागरूकता अभियान दिव्यांग लोगों के बीच चलाया.बुनियाद केंद्र गुलजरबाग पटना सिटी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय दिव्यांगजन फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के आइकॉन हृदय यादव तथा बिहार के पूर्व राज्य आयुक्त डीआर शिवाजी कुमार की उपस्थिति रही.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी ताकि सभी लोग बिना किसी परेशानी के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें। डॉ। शिवाजी कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का महा त्योहार निर्वाचन होता है। हर देशवासी को यह महा त्योहार धूमधाम से मनाना चाहिए.स्वीप आइकॉन नीतू कुमारी नवगीत ने जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए की मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया.जागरूकता अभियान की आइकॉन डॉ। नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि लोकसभा के लिए होने वाला चुनाव पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है।

-विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने पर गर्व है
इस चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं पटना साहिब लोकसभा तथा पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए मतदान 1 जून को होने वाला है। हृदय यादव ने कहा कि हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने पर गर्व है। इसलिए अपने लोकतांत्रिक त्यौहार को पूरे जोशोखरोश के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि शारीरिक चुनौतियों के बावजूद हमें लोकतंत्र का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मानना है और वोट करना है। मतदाता चाहे किसी भी उम्र के क्यों ना हो, मतदान करने का मौका नहीं चुकें। नथिंग लाइक वोटिंग क्योंकि इसी से देश का भविष्य तय होता है।

-मतदान करने का लिया शपथ
नीतू कुमारी नवगीत ने स्वरचित गीत 1 जून आया चलो करें मतदान, मतदान से बने देश महान गाकर उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। लोकतंत्र का महापर्व है मिलकर इसे मनाते हैं, देश की खातिर चलिए चलिए हम सब बटन दबाते हैं, पहले हम मतदान करेंगे तब फिर हम जलपान करेंगे और बुजुर्ग आ जवान सब करिह मतदान जैसे गीतों के माध्यम से लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने मतदान में अपनी भागीदारी निभाना तथा मतदान में भाग लेने हेतु शपथ भी लिया।