पटना ब्यूरो। मदर्स डे में अब भले ही एक दिन बचे है, लेकिन मार्केट में रौनक दिखने लगी है। अपनी प्यारी मां का इस खास दिन गिफ्ट देने के लिए लोग मार्केट पहुंच रहे हैं। पटना में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाली रितिका ने अपनी मां के लिए सुंदर सा पर्स के साथ एक कार्ड खरीदा है। तो एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत गुंजन श्री ने बताया कि इस मदर्स डे वे अपनी मां के लिए हेल्थ पॉलिसी लिया है ताकि वह बीमार होने पर अपने इलाज के लिए परेशान न हो। मदर्स डे के अवसर पर हम आपको ऐसी ही कुछ गिफ्ट आइटम्स से रूबरू करा रहे हैं, जिन्हें आप मार्केट से परचेज कर अपनी मां को खुश कर सकते हैं। इन गिफ्टस में कॉम्बों से लेकर, वेलनेस प्रोडक्ट, स्किन केयर रेंज, हैडबेग, मेकअप रेंज आदि खास है। पढ़े रिपोर्ट।
गिफ्ट गैलरी भी मदर्स डे को स्पेशल बनाने को तैयार
शहर की गिफ्ट गैलरी में भी लेटेस्ट चीजें आई हैं, जो यंगस्टर्स को पसंद आ रही है। राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित आर्चिस गैलरी, राजीवनगर स्थित होम्स डेकोरेटर्स, मछुआ टोली स्थित ममता गिफ्ट कॉर्नर, मैगजिन कॉर्नर आदि में इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए एट्रक्टिव गिफ्ट आइटम के रेंज उतारे हैं। वहीं बड़ी संख्या में कुछ लोग खरीदारी कर रहे हैं, तो कुछ ने कुरियर के माध्यम से सरप्राइज करने का प्लान किया है। यदि आप भी अपनी मां को कुछ स्पेशल देना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर गिफ्ट्स हो सकता है।
मसाजर: उम्र के पड़ाव में आते ही हाथ पैर, कमर में दर्द शुरू हो जाता है। इसलिए मां को मसाजर भी दे सकते हैं। जिसे चलाकर वह दर्द से रिलैक्स हो सकेंगी।
हैंडबेग: हैडबैग्स का भी कॉम्बो फैक है अलग-अलग कलर के, जिसकी वजह से ये हर कलर के आउटफिट के साथ मैच करेंगे।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स: मदर को उनके पसंदीदा फेस मास्क या मॉइस्चराइजर का एक पैक भी गिफ्ट में दे सकते हैं। इस गिफ्ट को पकार वे काफी ज्यादा खुश हो जाएंगी।
ज्वेलरी बॉक्स और मेकअप किट्स: मार्केट में मदर्स डे के लिए ज्वेलरी बॉक्स के साथ मेकअप किट्स भी डिमांड भी है। इसके साथ ही काफी मग, कोटेशन बुक्स, फेवरिट कुक्स आदि भी गिफ्टिंग के लिए पंसद की जा रही है। इसमें लिपस्टिक कॉम्बों, आइशेडो पैलेट तक खास है।
स्वास्थ्य बीमा: मां को हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा दे सकते हैं। बढ़ती उम्र के साथ बीमारियां भी बढ़ती है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा देकर बीमारियों में होने वाले खर्चे से आजादी मिलेगी।
महिला सम्मान बचत पत्र: मां के लिए इस स्कीम में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है। एक अप्रैल 2023 से लागू महिला सम्मान बचत योजना छोटे निवेश पर बढिय़ा रिटर्न देने वाली योजना है। अधिकतम 2 लाख तक की राशि वाली यह योजना फिलहाल 2 वर्षों के लिए लायी गया है। इसमें कोई भी महिला मार्च 2025 तक ही निवेश कर सकती है।
ऑनलाइन बाजार में डिस्काउंट भी: मदर्स डे के लिए ऑनलाइन बाजार में भी कई तरह के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। मां के लिए ड्रेसेज, ज्वेरी, किचन टूल्स और कॉस्मेटिक्स आइटम पसंद कर रहे हैं। इसके चलते आनलाइन बाजार में हर प्रोडक्ट पर 10 से 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
60 से 6 हजार तक के गिफ्टस: मां के प्रति अपना प्यार और केयर दिखाने के लिए हर कोई अपनी पसंद का गिफ्टस खरीद रहा है। बाजार में 60 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक के गिफ्टस उपलब्ध है। कुछ युवा सीधें हैंपर्स या अन्य आइटम्स खरीद रहे हैं तो कुछ अपनी पसंद के हिसाब से उन्हें कस्टमाइज्ड करवा रहे हैं। इस कस्टमाइज्ड हैंपर्स में मां की जरूरत से लेकर उनके इस्तेमाल में आने वाली सामग्री को एड करवाया जा रहा है। इसके लिए युवा बजट की चिंता नहीं कर रहे।