World dance day पर निनाद की ओर से म्यूजियम ऑडिटोरिम में कथक, दरबारी, तराना, गणेश वंदना, सरगम की प्रस्तुति हुई, तो मशहूर कोरियोग्राफर शिवराम शर्मा की टीम की ओर से कन्टेम्प्ररी डांस ने समां बांध दिया। लैटिन कार्नवाइल सालसा, फंक जैस, मॉर्डन डांस आदि की प्रस्तुति भी शानदार रही।
फोक-क्लासिकल का जलवा
30वें वल्र्ड डांस डे पर कला संस्कृति विभाग की ओर से भारतीय नृत्य कला मंदिर में राजस्थानी डांस और राविंद्रिक डांस का जादू चला। ओडिसी, भरतनाट्यम और फोक डांस का जलवा भी छाया रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन टैगोर पुरस्कार से सम्मानित नृत्य गुरु विश्वबंधु ने किया। वहीं, बिहार संगीत नाटक अकादमी ने भी दो दिवसीय इवेंट आयोजित किया था।
भरतनाट्यम, कथक और ओडिसी
प्रेमचंद रंगशाला में भरतनाट्यम, कथक और ओडिसी डांस की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की स्पेशल गेस्ट थीं कला संस्कृति व युवा विभाग की मंत्री सुखदा पांडे। उधर, लायंस क्लब की ओर से तराने हमारे तुम्हारे कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कुल 10 टीमों द्वारा आयोजित इस इवेंट में पर्ची राउंड, धुन राउंड, गाना राउंड, अंतरा राउंड और डांस राउंड आदि प्रस्तुत हुए।