बरबीघा के श्री कृष्णा चौक पर स्थित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में सोमवार की दोपहर में घुसे पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच किलो स्वर्ण आभूषण एवं दो लाख नकद लूट लिए। आभूषण की कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। सभी अपराधी मास्क पहने बैंक में आए और मात्र पांच मिनट में 224 छोटी-छोटी थैलियों में बंधक रखे ग्राहकों के आभूषण समेट कर भाग निकले। इस बीच लाकर का अलार्म बज उठा तो बैंक में उपस्थित तीनों कर्मियों से मारपीट की और उनके मोबाइल छीन लिए। जाते-जाते सीसीटीवी का डिस्प्ले स्क्रीन तोड़ दिया। बैंक में कोई गार्ड या ग्राहक नहीं था। बड़ी बात यह कि सूचना के तीन मिनट में पुलिस बैंक में पहुंचकर कर्मियों से पूछताछ एवं जांच-पड़ताल में जुट गई। उधर, लूट के 21 मिनट बाद बैंक से मात्र दो किमी दूर अपराधियों ने आभूषण से साथ रखा जीपीएस बिहारशरीफ रोड में आर लाल कालेज के पास फेंक दिया। इसका पता केरल स्थित बैंक मुख्यालय से पुलिस को घंटों बाद चला। बैंक के पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि बैंक के अलार्म की आवाज उन्होंने सुनी थी, परंतु आए दिन माक ड्रिल होने तथा आसपास कोई संदिग्ध हरकत नहीं देख उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। लुटेरे भी बैंक में पैदल आए और पैदल ही निकले।

गोल्ड लोन की मांगी जानकारी
शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि दोपहर 01 बजकर 12 मिनट में आए पहले अपराधी ने गोल्ड लोन की जानकारी मांगी थी। उस वक्त वह कर्मी सौरभ संग लाकर रुम में सोने का मिलान कर रहे थे। बाहर महिला कर्मी स्मृति अपराधी को ग्राहक समझ कक्ष में प्रवेश करने दिया। उसके पीछे धड़ाधड़ घुसे चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर हम तीनों को कब्जे में ले लिया और आभूषण व दो लाख नकद लूट एक बजकर 17 मिनट पर भाग निकले। अपराधियों के जाने के बाद दूसरे के मोबाइल से उन्होंने पुलिस को लूट की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी हाथ में पिस्तौल लहराते तथा बैंक में प्रवेश व निकलते दिख रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज देख बैंककर्मियों से पूछताछ की गई है। आभूषण के साथ रखा जीपीएस बरामद कर लिया गया है। बैंककर्मियों के मोबाइल अपराधियों के पास ही है। मास्क लगाए अपराधियों की पहचान हुलिये से की जा रही है। शीघ्र ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।
कार्तिकेय शर्मा, एसपी